skip to content

3 युवा खिलाड़ी, जो T20 World Cup में चयन के थे हकदार, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

23 अक्टूबर को भारत अपने T20 World Cup के अभियान की शुरुआत करेगा। भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ हैं। भारतीय स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी चुका है। आज हम बात करेंगे उन 3 युवा खिलाड़ी की, जो T20 World Cup में चयन के हकदार थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया।

1. संजू सैमसन

Sanju Samson

संजू सैमसन एक बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा एक बेहतरीन विकेटकीपर भी है। इस साल उनके प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि उन्हें T20 World Cup स्क्वाड में जगह दी जायेगी। पर हमेशा की तरह उन्हें एक बार फिर नजरंदाज किया गया। संजू सैमसन भारतीय स्क्वाड का हिस्सा 2015 से है। पर उन्हें हमेशा से ही बहुत कम मौके मिले है।

उन्होंने इस साल 5 टी 20I खेले है जिसमें उन्होंने 158 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए। साथ ही इस साल उन्होंने 8 ओडीआई पारियों में 107 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद वह टीम में होने के हकदार थे पर ऐसा नहीं हुआ।

2. रवि बिश्नोई

ravi bisnoi man

इस युवा गेंदबाज ने भी इस साल शानदार प्रदर्शन किया। जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने टीम के लिए विकेट लिए। साथ ही बेहतरीन फील्डिंग भी की।

बात करे उनकी इस साल के प्रदर्शन की तो उन्होंने 10 टी 20I मैच में 16 विकेट लिए। साथ ही उन्होंने केवल 7.8 की इकॉनमी से रन दिए। ऐसे में इस खिलाड़ी को स्टैंडबाय में न रख कर मैन टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।

ये भी पढ़ें- भारतीय पिच पर लगाया जमकर चौके-छक्के, ऑस्ट्रेलिया जाते ही फिनिशर का टैग लेकर घूम रहा बल्लेबाज फेल

3. उमरान मलिक

umran malik1234

उमरान मलिक भारत की राष्ट्रीय टीम में एक ऐसे इकलौते तेज गेंदबाज हैं जो लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। जैसा कि सभी जानते है कि टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर खेला जाना है।

ऐसी पिच में, उमरान मलिक की टीम इंडिया को सख्त जरूरत थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना और हर्षल पटेल को मौका दिया। हर्षल ऑस्ट्रेलिया कि पिच में शायद ही कारगर साबित हो। उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 20.18 की औसत से 22 विकेट लिए। जहां उन्होंने एक 5 विकेट हॉल भी लिया।

ये भी पढ़ें- कपिल देव से होती तुलना, भारतीय सरजमीं पर विकेट लेने के साथ चौके-छक्के लगाने में माहिर, ऑस्ट्रेलिया जाते ही हुआ फेल