Placeholder canvas

IND vs PAK: आज होगा भारत vs पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

IND vs PAK: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 ने क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा चुके हैं और सुपर- 12 राउंड का बिगुल बज चुका है। 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने सफर की शुरुआत करेगी। पिछली बार की आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत की चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने इंडिया को 10 विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी।

दोनों टीमें (IND vs PAK) नजर आ रही हैं मजबूत

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप से पहले हाल ही में टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने पिछली सीरीजों में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को धूल चटाई है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज की विजेता है।

अब जब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के महामुकाबले में आमने-सामने होंगी तो पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस मैच पर होंगी। इस मुकाबले से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां इस आर्टिकल के जरिए साझा करने जा रहे हैं –

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा नज़र आ सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-3 पर उतर सकता है ये धुरंधर

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महा मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा?

टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाना है।

भारत और पाक (IND vs PAK) मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेला जाने वाला मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं मुकाबले का सजीव प्रसारण?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star sports network) के चैनलों पर कई भाषाओं में किया जाएगा।

मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देखें?

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस महा मुकाबले के लिए सब्सक्रिप्शन के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus hotstar) कर देख सकते हैं। यदि आपके पास जियो टीवी है तो आप इस मुकाबले का मुफ्त में आनंद उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए Gautam Gambhir ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, दिनेश कार्तिक को किया बाहर