Placeholder canvas

T20 World Cup : “इस बार पाकिस्तान के लिये टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना नहीं होगा आसान” : शोएब अख्तर

T20 World Cup : टी20 विश्व कप शुरू होने में अब बस कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स इसे लेकर बयान दे रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी इस पर अपनी राय रखी है। शोएब अख्तर का मानना है कि पिछले टी20 विश्व कप की तरह उनके देश की टीम के लिए इस साल भारत को हराना मुश्किल होगा।

टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में होना है। भारत और पाकिस्तान अपने-अपने पहले लीग मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगे। ज्ञात हो कि पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल भारत को 10 विकेट से हराया था। पाकिस्तान की ये वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली जीत थी।

T20 World Cup

T20 World Cup : 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक-दूसरे के आमने-सामने

दोनों टीमें फिर से एक ही ग्रुप में हैं और 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। एक साक्षात्कार के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि, “भारत इस बार उचित योजना के साथ सामने आएगा। पाकिस्तान के लिए इस बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत को हराना आसान नहीं होगा।” अख्तर ने कहा है कि टीम इंडिया अपनी पिछली हार से सीख लेगी और नए मैच के लिए तैयार होगी।

उन्होंने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने की भी सलाह दी, क्योंकि मेलबर्न की पिच उनके तेज गेंदबाजों के लिए अधिक अनुकूल होगी। उन्होंने कहा, “मैच के नतीजों की भविष्यवाणी करना अब काफी मुश्किल है, लेकिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी चाहिए, क्योंकि मेलबर्न की पिच तेज गेंदबाजों को उछाल देती है।” उन्होंने ये भी कहा है कि इस बार दर्शकों की भूमिका भी अहम रहने वाली है, जिसमें भारतीय दर्शक ज्यादा होंगे।

शोएब अख्तर ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि इस साल दर्शक काफी ज्यादा होंगे। डेढ़ लाख फैंस मेलबर्न में मुकाबला देखने के लिए बेताब होंगे। इनमें से 70 हजार भारतीय दर्शक होंगे।” भारतीय टीम अच्छी लय में नजर आ रही है, जबकि पाकिस्तान की टीम भी मुकाबले जीतती चली आ रही है। भारतीय टीम की समस्या इस समय पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म है, जबकि पाकिस्तान के कई खिलाड़ी दमदार लय में नजर आ रहे हैं।