skip to content
Posted inखेल

ईशान किशन ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल, भारत-पाकिस्तान मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ, हालांकि ये महामुकबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इसके बाद बारिश के कारण पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। वहीं भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में कोई नतीजा नहीं निकलने के कारण अब दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिल गए हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजाी का प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक सिक्स निकले। वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन के बल्ले से 82 रन निकले। ईशान ने 81 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके के अलावा दो छक्का शामिल है।

ईशान-हार्दिक ने तोड़ा 18 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड

जानकारी के लिए आपको बता दें, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 138 रनों की बड़ी साझेदारी की।

वनडे क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। हार्दिक-ईशान ने इस दौरान राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 135 रन जोड़े थे।

धोनी को इस मामले में ईशान ने पछाड़ा

गौरतलब है कि ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया। धोनी ने साल 2008 के दौरान एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 76 रन बनाए थे।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तान की ये रही प्लेइंग-11

फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

ये भी पढ़ें- एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान