ईशान किशन की टीम को मिली शानदार जीत, 33 साल के बल्लेबाज ने ठोके 17 चौके, केकेआर के धुरंधर ने चटकाए 10 विकेट
ईशान किशन की टीम को मिली शानदार जीत, 33 साल के बल्लेबाज ने ठोके 17 चौके, केकेआर के धुरंधर ने चटकाए 10 विकेट

झारखंड और सर्विसेज के बीच रणजी ट्रॉफी में एकतरफा मैच में झारखंड ने सर्विसेज को 9 विकेट से मात दी। दूसरी पारी के बाद झारखंड की टीम को मैच जीतने के लिए केवल 31 रन की जरूरत थी। झारखंड ने ये लक्ष्य मात्र एक विकेट के नुकसान में हासिल कर लिया।

झाखण्ड की तरफ से पहली पारी में अनुकूल रॉय ने लिए 6 विकेट तो सौरभ तिवारी ने लगाया शानदार शतक

पहली पारी में बैटिंग करते हुए सर्विसेज की टीम ने सूफियान आलम, रजत पालीवाल, मोहित राठी के अर्धशतक के बदौलत बोर्ड पर 307 रन लगाए। झाखंड की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट केकेआर के गेंदबाज अनुकूल रॉय ने लिए, उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए।

वहीं जवाब में बल्लेबाजी करके आई झारखंड की टीम ने 33 साल के सौरभ तिवारी के शानदार 163 रन की मदद। इस दौरान सौरव तिवारी ने 17 चौके और 3 छक्के जड़े।

झारखंड की टीम ने अपने टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक की मदद से 551/8 बना कर डिक्लेयर किया। जिसके चलते टीम को सर्विसेज के ऊपर 200 से भी ज्यादा रन की लीड मिल गई।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा है एक और मुनाफ पटेल, रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा कहर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

दूसरी पारी में झारखंड को जीत के लिए मिला केवल 31 रन का टारगेट

दूसरी पारी में बैटिंग करने आई सर्विसेज की टीम के बल्लेबाज शहबाज नदीम और अनुकूल रॉय के सामने एकदम ढेर हो गए। केवल अर्पित गुलेरिया अर्धशतक लगा पाए। नदीम ने 5 और रॉय ने चार विकेट लिए। सर्विस की पूरी टीम महज 214 रन पर ऑल आउट हो है।

जिससे झारखंड को जीत के लिए केवल 31 रन की आवश्यकता थी। जो झारखंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान में बना लिए। अनुकूल रॉय को पूरे मैच में 10 विकेट लेने के साथ साथ एक अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। बताते चलें कि अनुकूल राॅय को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम ने रिटेन किया था।

झारखंड की टीम में भारतीय टीम के लिए अभी खेलने वाले ईशान किशन भी मौजूद थे। हालांकि वह दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने दोनो पारियों में केवल 13-13 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद ईशान किशन की टीम को शानदार जीत हासिल हुई।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, समझ से परे भारतीय चयनकर्ताओं का ये फैसला