skip to content
Posted inखेल

IND vs SA : 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार पचा नहीं पाए केशव महाराज, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला गया। जहां पर मेजबान टीम ने मेहमानों को सात विकेट से मात दी है।

भारत की जीत में श्रेयस (113), ईशान किशन (93) और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जबकि मेहमानों के लिए एडन मार्क्रम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की पारी खेली।

गलत साबित हुआ बल्लेबाजी का फैसला: केशव महाराज

भारत के हाथों 7 विकेट से मुकाबला हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने कहा,” हमें उम्मीद नहीं थी कि यहां ओस होगी, इसलिए हमने बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

हम जो कर सकते थे हमने कोशिश की, श्रेयस और किशन ने बहुत अच्छा खेला। हमने सोचा था कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा ट्रैक धीमा और नीचा होता जाएगा। लेकिन 30वें ओवर के बाद नरम गेंद और ओस आने के कारण बल्लेबाजी करना आसान हो गया।”

धवन ने जीत के बाद केशव को बोला – ‘Thank You’

भारत के कप्तान शिखर धवन ने मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,’ केशव महाराज को धन्यवाद कि उन्होंने बल्लेबाजी करने के लिए चुना (मुस्कुराते हुए)। खुशी है कि ओस सही समय पर आई। ईशान और श्रेयस ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की, वह साझेदारी देखने में बहुत अच्छी थी।

यह अच्छी तरह से आ रहा था, लेकिन यह कम रहा। पहले 10 ओवरों में गेंदबाजों से भिड़ने की योजना थी क्योंकि हम जानते थे कि बीच के ओवरों में यह मुश्किल हो सकता है। जब ओस आई, तो आप देख सकते थे कि यह आसान हो गया है। गेंदबाजी इकाई से बहुत संतुष्ट हैं, वे सभी युवा हैं और यह उनके लिए अच्छी सीख है। खासकर शाहबाज। सभी युवा लड़कों, मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने इतनी परिपक्वता दिखाई।”

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर 113 (111 गेंद,15 चौके) और इशान किशन 93 रन (84गेंद, 4चौके, 7 छक्के) की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल करते ही वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए एडन मार्क्रम ने 79 रन और रीजा हेंडरिक्स ने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। भारत के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाए। जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए फॉर्तुइन, पर्नेल और कागिसो राबादा ने 1-1 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे ODI में 7 विकेट से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड