skip to content
Posted inखेल

WPL 2023: फाइनल में मिली हार के बाद बहाना ढूंढते दिखी दिल्ली की कप्तान, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

WPL 2023: भारतीय सरजमीं पर पहली बार आयोजित विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर जीता है। मुंबई के हाथों फाइनल मुकाबले में शिकस्त झेलने के बाद दिल्ली के कप्तान मेग लैनिंग ने बड़ा बयान दिया है।

हार के बाद बहाना ढूंढती दिखाई दी DC की कप्तान

मुंबई इंडियंस के हाथों ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग बहाना ढूंढती दिखाई दी। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,”हम जीतना पसंद करते लेकिन पूरा श्रेय मुंबई इंडियंस को जाता।

वे इसके हकदार हैं लेकिन इसका पूरा श्रेय हमारे समूह के प्रयासों को जाता है। हमने वास्तव में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था, हम कुछ और रखना चाहते थे। हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं की लेकिन इस प्रतियोगिता ने दिखाया कि आप अंत तक खेलते रह सकते हैं और फिर आपको पता नहीं चलेगा। गेंदबाजों का बहुत अच्छा प्रयास।”

ये भी पढ़ें :हरमनप्रीत कौर के इस एक फैसले के दम पर WPL की चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स को दी 7 विकेट से मात

इन्होने छीन ली हमसे जीत

उन्होंने आगे कहा,’ हमने पहले 10 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया, शुरुआती विकेट हासिल किए लेकिन हरमनप्रीत और साइवर-ब्रंट ने खेल छीन लिया, उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मैंने स्पिन खेलने का लुत्फ उठाया है, डीसी के साथ अपने अनुभव का लुत्फ उठाया। इस फ्रैंचाइज़ी में जिम्मेदार सभी लोगों ने हमारा बहुत स्वागत किया। उनका हार्दिक आभार।’

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

मुंबई इंडियंस के हाथों में विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का फाइनल हारने के बाद टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टीम की हार के कारणों पर चर्चा की थी।

इस मुकाबले में अगर व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 29 गेंदों पर 5 चौके जड़कर 35 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, उनकी इस शानदार पारी के बाद भी उनकी टीम को मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें :55 छक्के ठोक चुका स्टार प्लेयर IPL 2023 से हुआ बाहर तो प्रीति जिंटा की टीम ने चला अब ये तगड़ा दांव