skip to content
Posted inखेल

IND vs SL: पहले टी20 में हार्दिक पांड्या चलेंगे बड़ी चाल, इस खतरनाक खिलाड़ी की हो सकती है प्लेइंग 11 में एंट्री!

IND vs SL: आज यानी 3 जनवरी को भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा इस सीरीज से ही भारतीय घरेलू सीजन की शुरूआत भी हो रही है।

वहीं श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालते हुए दिखाई देंगे। वही पहले टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या एक घातक ऑल राउंडर को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं जो कि एक बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है।

हार्दिक पांड्या इस खिलाड़ी को करेंगे अपनी टीम में शामिल

वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की टीम युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाली है। वही पहले टी20 मुकाबले के लिए हार्दिक पांड्या ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने में कई बड़े फैसले किए हैं।

ये भी पढ़ें- 25 साल के बल्लेबाज ने 192 के स्ट्राइक से बरसाए रन, क्रिस लिन ने उड़ाए 3 छक्के, राशिद खान की टीम के जबड़े से छीनी जीत

पिछले कुछ समय से वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम में लगातार जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं। वहीं आज के टी-20 मुकाबले में भी वॉशिंगटन सुंदर का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी में योगदान देने के साथ-साथ काफी किफायती गेंदबाजी भी करते हैं जो कि हार्दिक पांड्या के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते है।

भारत के लिए खेल चुके हैं तीनों फॉर्मेट

ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं वाशिंगटन सुंदर ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 265 रन बनाते हुए 6 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं उन्होंने 32 टी 20 और 12  वनडे भी खेले हैं।

इस दौरान टी-20 मुकाबलों में वॉशिंगटन सुंदर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं इस दौरान उन्होंने 47 विकेट लिए वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 26 विकेट अपने नाम किए वही वनडे मैचों की बात की जाए तो उन्होंने वनडे में 212 रन बनाते हुए 14 विकेट चटकाए हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह,  ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम स्क्वाड

दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा (उप-कप्तान), अविष्का फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, कसुन रजिता, सदीरा समराविक्रमा, दुनिथ वेल्लालगे, चरिथ असलंका, अशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, पथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, महीश थीक्षना, नुवान थुषारा.

यह भी पढ़ें : वो 3 मौके, जब भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में किया हार का सामना