skip to content
Posted inखेल

‘गोल्ड ना जीतने का हमेशा रहेगा मलाल’, फाइनल में हार के बाद छलका हरमनप्रीत कौर का दर्द

7 अगस्त यानी कि रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों 9 रन नजदीकी हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में भारतीय टीम स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई है।

हालांकि फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को सिल्वर पदक मिला है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और जेमिमाह रोड्रिग्स ने अपना दर्द बयां किया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आखिरी ओवरों के दौरान गलती करके सोना जीतने से चूक गए : Harmanpreet Kaur

harman preet

ऑस्ट्रेलिया के हाथों गोल्ड मेडल मैच गंवाने के बाद समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, ‘हमारा मैच पर पूरा कंट्रोल था, लेकिन आखिरी कुछ ओवरों में हमने गलतियां की। देश के लिए मेडल जीतना अच्छा अहसास है। हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं।’

दूसरी तरफ टीम के स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने मुकाबले के बाद कहा,“कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान हमारी टीम जिस तरह खेली उस पर हमें गर्व है। सिल्वर जीतने की खुशी है मगर गोल्ड ना जीतने का पछतावा रहेगा। भारत की पदक सूची में योगदान देखर अच्छा लग रहा है। क्रिकेट खेलकर मेडल जीतना काफी अच्छा अहसास है।’

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बनाए सबसे ज्यादा 65 रन

india silver

फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 161 रन लगाए थे।हालांकि मुकाबले में बहुत संघर्ष करने के बाद भी भारतीय टीम 152 रनों तक ही पहुंच सकी।

इंडिया के लिए फाइनल मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली। मगर दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम लड़खड़ा कर ढह गई।

आखिरी 5 ओवर में 34 रन जोड़कर ताश के पत्तों की तरह ढह गई भारतीय टीम

smriti

टीम इंडिया के ओपनरों के पवेलियन लौटने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स (33) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (65) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप करके मुकाबले पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी थी। लेकिन पारी के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर जिस दौरान जेमिमा आउट हुए तो भारत को जीत के लिए 44 रन चाहिए थे।

हालांकि भारतीय टीम ने यहां से एक के बाद एक विकेट गंवाए। जेमिमा के पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया ने 34 रन जोड़कर अपने साथ विकेट खो दिए थे। जिसके कारण भारतीय टीम को मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- CWG 2022: इन 4 गलतियों की वजह से टीम इंडिया के हाथ से फिसला गोल्ड मेडल, सिल्वर से करना पड़ा संतोष