Placeholder canvas

CWG 2022: इन 4 गलतियों की वजह से टीम इंडिया के हाथ से फिसला गोल्ड मेडल, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

CWG Final, IND vs AUS : रविवार को खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 प्रतिस्पर्धा में क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया ने 9 रनों से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। जबकि हार के बाद भारतीय टीम को सिल्वर मेडल मिला। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 162 रनों का टारगेट रखा।

जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 152 रन ही बना सकी। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार शामिल क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की ना तो बल्लेबाजी सही रही और ना ही गेंदबाजी। दोनों ही मोर्चों पर भारतीय टीम फ्लॉप नजर आईं।ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच कारणों के बारे में जिनके चलते भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

1. जूझती दिखाई दी भारतीय गेंदबाज़

shefali f
कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) पिछले कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। और सेमी फाइनल मुकाबले में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की आस थी। रेणुका ने कंगारू बल्लेबाज एलिसा हिली को पारी के तीसरे ओवर में ही पवेलियन भेज दिया।

लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखाई दिए। रेणुका नेविगेट के लिए अपना पहला स्पैल 3 ओवर का फेंका लेकिन दूसरी तरफ से भरपूर सहयोग ना मिल पाने के कारण टीम इंडिया की ये गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम को दबाव में नहीं ला सकी। जब भारत के सभी गेंदबाज नाकाम रहे तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया और एक ओवर में 17 रन गंवा दिए।

2. ओपनिंग रही नाकाम

smriti
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी इस फाइनल मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुई और शेफाली वर्मा 1 रन जबकि स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जिसके चलते भारतीय टीम को गोल्ड के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात खानी पड़ी है। हालांकि फाइनल मुकाबला हारने के बाद भी भारतीय टीम सिल्वर मेडल पर कब्जा करने में सफल रही है।

3. एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी लौटी पवेलियन

टीम इंडिया के ओपनरों के पवेलियन लौटने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स (33) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (65) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप करके मुकाबले पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी थी। लेकिन पारी के 15 वें ओवर की तीसरी गेंद पर जिस दौरान जेमिमा आउट हुए तो भारत को जीत के लिए 44 रन चाहिए थे।

लेकिन भारतीय टीम ने यहां से एक के बाद एक विकेट गंवाए। जेमिमा के पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया ने 34 रन जोड़कर अपने साथ विकेट खो दिए थे। जिसके कारण भारतीय टीम को मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है।

4. फाइनल मुकाबले का प्रेशर नहीं हैंडल कर पाई टीम इंडिया

shefali32

कामनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार कर अपने सफर की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने इसके बाद दमदार वापसी की थी लेकिन एक बार फिर फाइनल के मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर बड़े मैच का प्रेशर दिखाई पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि मुकाबले में अच्छे ढंग से लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया में अपने साथ विकेट अचानक यानी कि 34 रनों के अंदर को दिए थे।

ऐसी में साफ तौर पर समझा जा सकता है कि भारतीय टीम इस बड़े मुकाबले के दौरान प्रेशर में थी।इतना ही नहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया की टीम खिलाड़ी राधा यादव (Radha Yadav), स्नेह राणा (Sneh Rana) और मेघना सिंह (Meghna Singh) रन आउट होकर पवेलियन लौटी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के फील्डर भीउसकी जीत के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने इस मैच में शानदार फील्डिंग करके अपनी टीम को गोल्ड मेडल दिलाया है।