skip to content
Posted inखेल

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: दिल्ली की पंजाब पर रोमांचक जीत, नितीश राणा ने चौकों – छक्कों की बरसात कर लगाया शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में दिल्ली की टीम ने ग्रुप डी के लीग चरण में पंजाब को 12 रनों से मात दी है।

इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) का हिस्सा नितीश राणा (Nitish Rana) ने 61 गेंदों पर 9 चौकों और सात छक्कों की बदौलत 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 191 रन लगाए थे।

नितीश राणा ने किया ऑलराउंडर प्रदर्शन

दिल्ली द्वारा मिली 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम मुकाबले में 179 रन ही बना सकी। इशांत शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए। Nitish Rana ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया।

Nitish Rana ने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर दो विकेट झटके। Nitish Rana ने T20 फॉर्मेट का अपना पहला शतक लगाया है। उन्होंने यश धूल (66) के साथ मिलकर 16 ओवर 4 गेंदों में 173 रन की पार्टनरशिप की। यश धूल अपना दूसरा T20 मुकाबला खेल रहे थे। उन्होंने अपनी 66 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के उड़ाए।

पंजाब के इस गेंदबाज की जमकर की धुनाई

दिल्ली के Nitish Rana और यश धुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले हरप्रीत बरार को निशाने पर लेते हुए काफी रन बनाए। पंजाब के अभिषेक शर्मा ही एक ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें दिल्ली के बल्लेबाजों ने नहीं टूटा। जबकि अन्य गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अभिषेक शर्मा ने तीन और गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

यूपी को मिली हार

गौरतलब है कि ग्रुप बी के एक अन्य मुकाबले में यूपी की टीम को त्रिपुरा के हाथों 6 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी है। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 163 रन लगाए थे। जवाब में त्रिपुरा की टीम ने सुदीप चटर्जी के नाबाद 49 रनों की बदौलत 19 ओवर 3 गेंदों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज हो रहे Prithvi Shaw का गरजा बल्ला, 220 के स्ट्राइक से ठोके 134 रन