skip to content
Posted inखेल

RR vs RCB: जोस बटलर ने विजयी छक्का जड़ राजस्थान राॅयल्स को दिलाई फाइनल का टिकट, टूट गया बेंगलुरु का सपना

RR vs RCB: आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालिफायर मैच आज, 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया।

गुजरात से फाइनल में होगा राजस्थान का मुकाबला

Rajasthan Royals

जीत के हीरो रहे जोस बटलर ने विजयी छक्का जड़कर राजस्थान राॅयल्स को आईपीएल के फाइनल का टिकट दिया। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया।

जोस बटलर के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत बल्लेबाजी राजस्थान राॅयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ अब राजस्थान राॅयल्स की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है। राजस्थान राॅयल्स की टीम 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी।

8 विकेट के नुकसान पर आरसीबी ने बनाए 157 रन

Rajat Patidar

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। इस दौरान जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो रजत पाटीदार रहे, जिन्होंने 42 गेंद पर 58 रन की पारी खेली।

वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 27 गेंद पर 25 रन और विराट कोहली ने 8 गेंद पर 7 रन पारी खेली। आरसीबी की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 13 गेंद पर 24 रन की पारी खेली।

जोस बटलर ने खेली 106 रन की तूफानी पारी

Jos Buttler

जवाब में आयी राजस्थान राॅयल्स की तरफ से जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जोस बटलर ने 60 गेंद का सामना करते हुए 176 के स्ट्राइक रेट से 106 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के निकले।

जोस बटलर के अलावा यशस्वी जयसवाल ने 13 गेंद पर 21 रन और कप्तान संजू सैसमन ने 21 गेंद पर 23 रन की पारी खेली।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदू हसरंगा, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

राजस्थान रॉयल्स : जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मकॉय, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।