Placeholder canvas

राजस्थान राॅयल्स ने जीता टाॅस, आरसीबी करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीम की प्लेइंग-11

RR vs RCB: आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालिफायर मैच आज, 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए मैच करो या मरो जैसा है।

यानि आज का मुकाबला मतलब जो टीम जीतेगी। वह 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ जो टीम आज का मुकाबला हारेगी। उसका आईपीएल 2022 का खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा।

राजस्थान राॅयल्स ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो राजस्थान राॅयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। राजस्थान और बैंगलोर ने पिछली टीम पर ही भरोसा जताया है और इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है।

आईपीएल में दोनों टीम भिड़ चुकी हैं 26 बार

rr vs rcb

गौरतलब है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम कुल 11 मैच जीत चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 13 मैच अपने नाम किए हैं।

जानिए पिच का हाल

ipl maharastra

बात अगर पिच रिपोर्ट की करें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर हाई स्कोरिंग मानी जाती है, हालांकि बीते कई टी-20 मुकाबलों में इस पिच पर स्कोर थोड़ा कम भी रहा है। वहीं पिछले टी-20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखी थीं।

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए बेहतर साबित हुआ है। यहां जहां गेंद में उछाल देखने को मिलता है तो वहीं गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। ऐसे में बल्लेबाजों को शॉट खेलने में मदद मिलती है।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदू हसरंगा, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

राजस्थान रॉयल्स : जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मकॉय, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 : पर्पल कैप की रेस हुई ज्यादा रोमांचक, इन दो स्पिनर्स के बीच चल रही जंग, जानिए कौन है प्रबल दावेदार