Placeholder canvas

India vs England 4th T20: दो बड़े बदलाव के साथ टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी10 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। होने वाले इस रोमांचक मुकाबले में एक तरफ टीम इंडिया के लिए करो या म’रो वाली स्थिती बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम इस टी20 मैच में जीत हासिल कर सीरीज के खिताब को अपने नाम करना चाहेगी।

अगर आज मैच में होने वाले बदलाव को लेकर बात करे तो टीम इंडिया में आज दो बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर और ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। ईशान किशन अनफिट होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीता है। कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भारतीय टीम को अगर सीरीज जीत की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे ये मैच हर हाल में जीतना होगा। तीसरा मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में है। भारत के लिए राहत की बात ये है कि कप्तान विराट कोहली फॉर्म में वापस लौट आए हैं। उन्होंने लगातार दो अर्धशतक बनाए हैं। दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की जीत के वह हीरो थे। कोहली से एक बार फिर टीम को शानदार पारी की उम्मीद होगी।

इंग्लैंड की पूरी टीम: ईयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड.

भारत की पूरी टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, केएल राहुल, नवदीप सैनी, राहुल तेवतिया, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्युकुमार यादव.