Placeholder canvas

IND vs AUS: भारतीय टीम पर हार का खतरा, 163 पर सिमटी दूसरी पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 76 रनों का छोटा लक्ष्य

IND vs AUS :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 163 रन जोड़कर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। मध्य प्रदेश स्थित इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में नाथन लियोन ने तीसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के कुल आठ विकेट उखाड़े। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 76 रन बनाने होंगे।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के पहले ही भारतीय टीम पवेलियन लौट गई। मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा आठ विकेट नाथन लियोन ने लिए। एक विकेट मिचेल स्टार्क को मिला जबकि एक विकेट मैथ्यू कुहुमैन के खाते में गया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 59 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 26 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ही ने किया संघर्ष

ऑस्ट्रेलिया को आज सुबह जल्दी 197 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर और शुभ्मन गिल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतरी चेतेश्वर पुजारा ने 142 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 59 रन की पारी खेली। उन्हें नाथन लियोन ने कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा।

विराट कोहली नहीं दिखा सके दम

लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की क्रिकेट में रंग में लौट चुके विराट कोहली टेस्ट प्रारूप में लगातार फ्लॉप नजर आ रहे हैं। सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों में नाकाम रहने वाले विराट कोहली इस मुकाबले में भी फ्लॉप साबित हुए हैं उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 52 गेंदों पर 22 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 13 रन ही निकले। दूसरी पारी में उन्हें कुहेमैंन पवेलियन भेजा। श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों पर 26 रनों की तेजतर्रार पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर

लियोन के आगे घुटने टेकने को मजबूर हुई टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे टेस्ट मुकाबले की तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के सामने घुटने टेकने को मजबूर हुई। ‌ नाथन लियोन ने एक तरफ जहां पहली पारी में टीम इंडिया के कुल तीन विकेट उखाड़े थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए।

दूसरी पारी में उन्होंने शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों को एक-एक करके पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने रविंद्र जडेजा को ही अपना शिकार बनाया। फिर उन्होंने आर अश्विन श्रीकर भरत, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को आउट किया।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई फिरकी के आगे पस्त हुई भारतीय टीम, 109 रनों पर ऑलआउट हुई पूरी टीम