Placeholder canvas

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का चयन करते हुए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टीम का नया कप्तान चुना है।

बीते बुधवार को टीम की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज ने सोशल मीडिया पर एक भावुक मैसेज लिखकर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।मिताली राज के संन्यास लेने के बाद बोर्ड ने भारतीय महिला वनडे टीम के लिए नया कप्तान चुना है।

सीमित ओवरों की कप्तान बनी हरमनप्रीत कौर

harman preetपिछले लंबे अरसे से टी20 फॉर्मेट में टीम की अगुवाई कर रही हरफनमौला हरमनप्रीत कौर को मिताली राज (Mithali Raj) के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है।

जबकि स्मृति मंधाना को को कप्तानी का दायित्व सौंपा गया है। श्रीलंका टूर पर टीम इंडिया को तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।

श्रीलंका दौरे के लिए महिला टीम का पूरा कार्यक्रम यहां देखें

4 1

आपको बताते चलें कि एकदिवसीय टीम की कप्तानी की दौड़ में टीम की युवा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) भी शामिल थी मगर चयनकर्ताओं ने 25 वर्षीय स्मृति मंधाना को दरकिनार करते हुए 33 साल की हरमनप्रीत को लिमिटेड ओवर की क्रिकेट का कप्तान बनाया है।

भारतीय महिला टीम श्रीलंका दौरे पर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 23, दूसरा मैच 25 और तीसरा मुकाबला 27 जून को दाम्बूला में और तीन ओडीआई मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 1 जुलाई, दूसरा मैच 4 जुलाई और तीसरा मुकाबला 7 जुलाई को कैंडी में खेला जाएगा।

आपको बताते चलें कि मार्च महीने में ओडीआई वर्ल्ड कप बाहर होने के बाद टीम इंडिया का यह पहला दूर होगा। श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी को टीम में जगह नहीं दी गई है।

टीम के ओपनर बल्लेबाज एस मेघना को ओडीआई और T20 इंटरनेशनल टीम में जगह दी गई है। इन्होंने वर्ल्ड कप के पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ जेमिमा रोड्रिग्स को ओडीआई टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि, उन्होंने T20 टीम में वापसी करने में कामयाबी पाई है।

भारतीय महिला की T20I टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव।

भारतीय महिला की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) और हरलीन देओल।

ये भी पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम का फायदा, जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान, जानिए कोहली-रोहित का हाल