Placeholder canvas

लंबे समय बाद भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा धाकड़ बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने की रखता है क्षमता

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की ताबतोड़ बल्लेबाजी आज भी सबको याद होगी। चाहे टी20I हो, ODI या टेस्ट वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बल्ले से हमेशा कहर ही बरपाया है। काफी समय से भारत को उनके जैसे बल्लेबाज की तलाश थी।

भारत की खोज अब शायद खत्म हो गई है। भारत को उनके जैसा एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज मिल गया है। हालांकि ये बल्लेबाज ओपनिंग नहीं करता है पर इसका खेलने का अंदाज सहवाग जैसा ही है। हम बात कर रहें है सूर्यकुमार यादव की।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM: 244 के तूफानी स्ट्राइक से सूर्या ने बल्ले से मचाई तबाही, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 का लक्ष्य

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की तरह बाउंड्री में रन बनाना पसंद करते है सूर्यकुमार

सूर्यकुमार को पिछले कुछ समय से काफी मैच खेलने को मिले है। उन्होंने टी20I में भारत के लिए 39 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 179 की भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 1270 रन बनाये है।

इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक और 1 शतक भी आये है। केवल 39 मैच में उनके बल्ले से आये 118 चौके और 71 छक्के इस बात का सबूत है कि वह बिल्कुल वीरेंद्र सहवाग की तरह चौके छक्के में रन बनाना पसंद करते है।

पहले ही गेंद से अपनाते है आक्रमक रुख

360 प्लेयर के नाम से मशहूर सूर्यकुमार पहले ही गेंद से आक्रामक अंदाज अपनाते है जिससे विपक्षी खिलाड़ी खुद को बैकफूट में पाते है। सहवाग भी हमेशा इसी तरह से खेलना पसंद करते थे, शायद ही आपने कभी इन दोनों खिलाड़ियों को डिफेंसिव खेल खेलते देखा होगा।

सूर्यकुमार यादव का तूफानी अर्धशतक

सूर्यकुमार अकेले दम पर मैच पलटने का दमखम रखते है। टी20 वर्ल्ड कप में आज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

उन्होंने आज के मुकाबले में जिंबाब्वे के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों पर छह चौके और 4 छक्के लगाकर 244 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने मैदान के चारों तरफ से खेले और जिंबाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

ये भी पढ़ें- SA vs NED: नीदरलैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और साउथ अफ्रीका के जबड़े से छीन लिया जीत