Placeholder canvas

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा हो सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम, नबंर 5 पर उतर सकता है ये धुरंधर

28 अगस्त को भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में एक हाई वोल्टेज मैच होने वाला हैं। इस मैच का करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार हैं। आइए जानते है इस मैच में कैसा नज़र आ सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम।

1. रोहित शर्मा

rohit fl

Team India के कप्तान टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरेंगे। रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म ठीक ठाक रहा है। उन्होंने बड़ी पारियां तो नहीं खेली पर जितने भी रन बनाए तेज गति से रन बनाए। उन्होंने इस साल 13 मैच में 290 रन बनाए हैं जो 140 की ऊपर के स्ट्राइक रेट से आए है। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का फॉर्म काफी अहम रहेगा।

2. के एल राहुल

KL Rahul

राहुल ने चोट के बाद वापसी की है। जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने कुछ रन बनाए जो कि अच्छे स्ट्राइक रेट से नहीं आए। ऐसे में टीम थोड़ी मुश्किल में आ सकती है। पर के एल के हालिया अनुभव को देखते हुए रोहित के साथ वह ही सलामी बल्लेबाज विकल्प होंगे। उन्होंने इस साल 11 टी 20I में 289 रन बनाए है। जो 131 की स्ट्राइक रेट से आए हैं।

3. विराट कोहली

Virat kohli

किंग कोहली जब भी पाकिस्तान के खिलाफ उतरे है उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। विराट नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी 20I में 311 रन बनाए हैं। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

4. सूर्यकुमार यादव

sky2

सूर्यकुमार इस साल शानदार रहें है। उन्होंने इस साल टी20I में इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ शतक भी लगाया। चाहे भारत वो मैच नहीं जीत पाई पर सूर्या की पारी सबको याद रहेगी। उन्होंने इस साल 12 टी 20I में 428 रन बनाए है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने केवल एक मैच खेला है जिसमें वह केवल 11 रन बना पाए थे। वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे।

5. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

नंबर पांच में धाकड़ बल्लेबाज पंत बल्लेबाजी करते नज़र आ सकते है। पंत पहले ही गेंद से आक्रमक रुख अपनाते है जो नंबर 5 बल्लेबाज के लिए बेहद जरूरी है। इस साल पंत का फॉर्म तीनों प्रारूपों में अच्छा रहा हैं। उन्होंने इस साल 13 टी 20I खेले है जिसमें 260 रन बनाए हैं। ये रन 135 की स्ट्राइक रेट से आए हैं।

6. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या

हार्दिक बतौर ऑल राउंडर टीम का हिस्सा होंगे। हार्दिक ने इस साल वैसे तो ज्यादातर नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी की है। पर उनके स्ट्राइक के अंदाज को देखते हुए टीम उनके बतौर पिंच हिटर जाना चाहेगी। जिसके चलते वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे। इस साल उन्होंने 13 टी 20I में लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए है। पाकिस्तान के खिलाफ वह एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

7. रविंद्र जडेजा

images 11 4

जडेजा भारत के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर है। उनकी मौजूदगी Team India के बल्लेबाजी क्रम को गहराई प्रदान करेगी। इस साल उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 7 पारियों में 166 रन बनाए हैं। ये रन 147 की स्ट्राइक रेट से आए हैं।

ये भी पढ़ें- Shahid Afridi ने अपने घर पर क्यों रखा है सचिन का बल्ला और विराट की जर्सी? जानिए वजह