Placeholder canvas

लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला कपिल देव जैसा धाकड़ खिलाड़ी, अकेले मैच पलटने की रखता है क्षमता

जब जब भारत के ऑल राउंडर का नाम लिया जात है। भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले Kapil Dev का नाम सबसे ऊपर रहता है।

Kapil Dev 1980 के दशक में भारत के एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अकेले दम पर न जाने भारत को कितने मैच जीताए। वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी नाबाद 175 की पारी को कौन भूल सकता है।

भारत को मिला कपिल देव जैसा ऑल राउंडर, हार्दिक पांड्या में दिखी कपिल जैसी झलक

images 1 6

अब इतने सालों बाद भारत को उनके ही जैसा एक ऑल राउंडर खिलाड़ी मिला है। जिसने इस साल अपने अकेले के दम पर भारत को कई मैच जीताए है। हम बात कर रहे है भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की।

बात करे Kapil Dev की तो उन्होंने भारत के लिए 131 टेस्ट खेले है जिसमें उन्होंने 434 विकेट लिए है साथ ही 5248 रन बनाए है। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के लिए 225 ओडीआई में 253 विकेट लिए है साथ ही 3783 रन बनाए है।

कपिल देव राइट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज और राइट हैंड बल्लेबाज रहें है। आईसीसी रैंकिंग की बात करे तो कपिल देव की ओडीआई में सर्वशेष्ठ रैंकिंग नंबर 1 रही है।

हार्दिक पांड्या के भारत के लिए अभी तक के आंकड़े

अब ठीक उन्ही की तरह हार्दिक पांड्या भी प्रदर्शन कर रहे है। हार्दिक भी राइट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज और राइट हैंड बल्लेबाज है। हार्दिक ने अभी तक भारत के लिए 66 ओडीआई खेले है जिसमें 1386 रन बनाए है और 63 विकेट लिए है। वहीं 68 टी 20I में उन्होंने 867 रन बनाए है और 53 विकेट लिए है।

images 4 6

हार्दिक ने इस साल तो और शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को कई मैच अपने बलबूते पर जीताए है। हार्दिक पांड्या की अभी तक बतौर ऑल राउंडर सर्वशेष्ठ रैंकिंग 13 रही है। जल्द ही वह इस रैंकिंग में टॉप पर आ सकते है। हो सकता है भारत को कपिल देव जैसे इस ऑल राउंडर मिलने के बाद भारत एक बार फिर वर्ल्ड कप अपने नाम करे।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच में बने 17 एतिहासिक रिकॉर्ड, भुवनेश्वर ने किया कमाल तो हार्दिक ने रचा इतिहास