Placeholder canvas

टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा नया ओपनर बल्लेबाज, केएल राहुल को जल्द कर सकता है रिप्लेस

वीरेंद्र सहवाग जैसा एग्रेसिव ओपनर हर किसी टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है। ऐसा ओपनर अपनी धमाकेदार बल्लेबजी से पहले ही विपक्षी टीम में मानसिक दबाव बनाने में सक्षम रहता हैं ।

बहुत समय से भारत को एक ऐसे ओपनर की तलाश है। शायद भारत की ये तलाश पूरी हो गई हैं। टीम को शुभमन गिल जैसा ओपनर मिल गया हैं। अब उम्मीद है की उन्हें भरपूर मौके दिए जायेंगे।

के एल राहुल को जल्द कर सकते है रिप्लेस, ओडीआई में अच्छा रहा है अभी तक का प्रदर्शन

के एल राहुल पिछले कुछ समय से एकदम नाकाम हो रहे है। न वो बड़ा स्कोर कर पा रहे है और न ही वह अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बना रहे है। जिससे निचले क्रम के बल्लेबाज प्रेशर में नजर आ रहे है।

ऐसे में गिल जल्द ही के एल राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं। शुभमन गिल इस साल भारत के लिए शिखर के साथ बतौर ओपनर ओडीआई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

ये भी पढ़ें- विराट और रोहित के चलते धवन को नहीं मिलता है इतना सम्मान जितने के हैं वो हकदार- रवि शास्त्री

इस साल आंकड़े रहें है लाजवाब, ओडीआई और आईपीएल दोनो में ही बल्ले से मचाया है जमकर धमाल

इस साल उन्होंने 12 ओडीआई में 70 की औसत से और 102 को स्ट्राइक रेट से 638 रन बनाए है। जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। शुभमन ने अभी तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधत्व नहीं किया हैं। पर वह आईपीएल में भी अभी तक कमाल रहे है।

वह सहवाग की तरह ही विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करने में विश्वास रखते हैं। आईपीएल में भी इस साल उन्होंने 14 मैच में 34 की एवरेज और 132 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।

अगर वह इस तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो आने वाले समय में वह भारत के मुख्य ओपनर हो सकते हैं। साथ ही टीम के लिए कुछ कमाल की परियां खेलते हुए भी नज़र आ सकते है।

ये भी पढ़ें- न कप्तान का पता, न ओपनर और न ही विकेटकीपर..आखिर कैसे 10 महीने बाद टीम इंडिया जीतेगी वनडे वर्ल्ड कप?