Placeholder canvas

टीम इंडिया को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा बिग हिटर बल्लेबाज, चौके-छक्कों की बारिश कर अकेले जिताने की रखता क्षमता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की बल्लेबाजी शायद ही ऐसा कोई क्रिकेट फैंस होगा, जिसे याद नहीं होगा? फॉर्मेट चाहे टी ट्वेंटी हो या फिर वनडे वीरेंद्र सहवाग को इससे फर्क नहीं पड़ता है।

वह क्रीज पर आकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में विश्वास रखते हैं। उनके जाने के बाद भारतीय टीम में उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो अब शायद पूरी हो पाई है।

वीरेंद्र सहवाग की जगह लेने के लिए जिस खिलाड़ी ने दावेदारी ठोकी है वो खिलाड़ी भले ही ओपनिंग नहीं करता है लेकिन उनकी बल्लेबाजी बिल्कुल वीरेंद्र सहवाग जैसी ही है।

हम किसी और का ज़िक्र यहां पर नहीं कर रहे हैं बल्कि जिक्र कर रहे हैं भारत के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का। जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय फैंस के जेहन में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

वीरेंद्र सहवाग जैसी तेजतर्रार पारी खेलने में विश्वास करते हैं सूर्यकुमार यादव

T20 फॉर्मेट में भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) काफी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वे अब तक 42 t20 मुकाबलों में 44 की एवरेज के साथ और 180 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 1408 रन बना चुके हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले हैं जबकि उनका t20 में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 117 रन है। T20 फॉर्मेट में उनके बल्ले से 12 फिफ्टी भी देखने को मिली हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग, मध्यक्रम में किसे मिलेगा मौका? देखें संभावित भारतीय प्लेइंग 11

गेंदबाजों को शुरुआत से ही करते हैं टारगेट

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों को टारगेट करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में सामने वाली टीम के गेंदबाज सूर्यकुमार यादव के सामने सरेंडर करते हैं।

सूर्यकुमार यादव के अंदर अकेले मैच पलटने की काबिलियत है। बेटी 20 और वनडे फॉर्मेट में अपने बल्ले के दम पर ख़ुद को साबित कर चुके हैं।

वर्ल्ड कप 2022 में दिखा चुके हैं बल्ले का कमाल

सूर्यकुमार यादव भारत के स्टार प्लेयर है इस बात में कोई दो राय नहीं है इसका ताजा उदाहरण उन्होंने आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने बल्ले से दिया है।

भारत की तरफ से विराट कोहली के बाद आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे इस दौरान उनके बल्ले से कई अर्धशतक भी देखने को मिले थे। वर्ल्ड कप के दौरान कई बार विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी।

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए कितनी उपयोगी हैं और वे निश्चित तौर पर वीरेंद्र सहवाग जैसी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने चली तगड़ी चाल, राशिद खान को बनाया नई टीम का कप्तान