Placeholder canvas

सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी टूटी, टी20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर टीम इंडिया

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 टीम इंडिया का सफर थम गया है। हालांकि टीम इंडिया को अभी अपना शेष बचा एक मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेलना है। मगर उस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत हार का अंतिम चार में पहुंचने की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सीधे शब्दों में कहे तो न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली 8 विकेट की हार के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।

वहीं दूसरी तरफ पांच मुकाबलों में 4 जीत दर्ज करके न्यूजीलैंड की टीम 8 अंकों के साथ अंतिम चार में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की टीम ने इस बड़ी जीत के साथ ग्रुप 2 की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुँच गई है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में अफगानिस्तान का न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करना बहुत जरूरी था। मगर अफगान बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना खेल दिखाते हुए टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

ग्रुप चरण ग्रुप टू में टीम इंडिया के साथ शामिल पाकिस्तान चार मैचों में चार जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को आज के मुकाबले में आठ विकेट की करारी मात देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।

अफगानिस्तान की हार ने तोड़ा टीम इंडिया के फैंस का दिल

virat 28oc 1

7 नवंबर के मुकाबले में भारतीय दर्शक न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत की दुआ मांग रहे थे मगर उनकी उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत न्यूजीलैंड को जीत मिल गई न्यूजीलैंड के जीतते ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई। टीम इंडिया के सेमीफाइनल में ना पहुंचने से भारतीय फैंस उदास हो गए हैं।

न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत के साथ टीम इंडिया के लाखों-करोड़ों फैंस का सपना चकनाचूर हो गया। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती तो टीम इंडिया नेट रन रेट के लिहाज से सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी। मगर अफगानिस्तान की हार ने लाखों करोड़ों भारतीयों के सपनों को चूर-चूर कर दिया।

वहीं अब भारत का सोमवार को नामीबिया के खिलाफ होने वाला मैच एक औपचारिकता रह गया है, लेकिन खास बात ये भी है कि विराट कोहली का टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान ये आखिरी मैच होगा, साथ ही बतौर कप्तान 50वां टी-20 मैच भी होगा।

11 गेंद शेष रहते हासिल किया लक्ष्य

1 31

न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान द्वारा दिए 125 रनों के लक्ष्य को ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। पारी की शुरुआत करने उतरे कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 28 रन (23 गेंदें 4 चौके), और डी मिशेल ने 17 रन (13 गेंद 3 चौके ) बनाये। न्यूजीलैंड की पारी का पहला विकेट 27 रनों के योग पर डी मिशेल के रूप में गिरा

जबकि दूसरा विकेट 57 रनो पर मार्टिन गुप्टिल का गिरा। न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 40 रनों (42 गेंद 3 चौके ) की बदौलत और कॉन्वे के 36 (32 गेंद 4 चौके) रनों की नाबाद पारी की की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 11 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट से करारी मात दे दी।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का यह है मौजूदा रन रेट

ग्रुप-1
इंग्लैंड – 4 जीत के साथ नेट रनरेट +2.464
ऑस्ट्रेलिया-4 जीत के साथ नेट रनरेट +1.216

ग्रुप -2

न्यूजीलैंड-4 के जीत के साथ नेट रनरेट +1.162
पाकिस्तान -4 जीत के साथ नेट रनरेट +1.065