Placeholder canvas

IND vs BAN: कुलदीप यादव की एंट्री, केएल राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? ऐसी नजर आ सकती है भारतीय प्लेइंग 11

केएल राहुल: टीम इंडिया बांग्लादेश के हाथों 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज 2-0 से गंवा चुकी है। हालांकि, सीरीज का तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला खेला जाना शेष है। तीसरा मैच आगामी 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारतीय टीम अब इस मुकाबले को जीतकर आत्म सम्मान बचाने की कोशिश करेगी। बांग्लादेश की टीम 2-0 से सीरीज में आगे है। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले शुक्रवार को भारतीय टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

केएल राहुल के नेतृत्व में तीसरा वनडे खेलेगा भारत

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर नजर आने वाले केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई का भी जिम्मा संभालेंगे। केएल राहुल तीसरे वनडे के दौरान कैप्टंसी करते दिखेंगे।

ये भी पढ़ें- 125 के स्ट्राइक से ठोके रन, 25 शतक जड़कर मचाया धमाल, अब रोहित शर्मा की जगह मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

कप्तान रोहित शर्मा के अतिरिक्त तीसरे वनडे मुकाबले से कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान स्लिप में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे। कुलदीप सेन पीठ दर्द और दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की शिकायत से जूझ रहे हैं।

तीसरे वनडे के दौरान इन दो खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले केएल राहुल और टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को छठ गांव में आयोजित नेटसेशन में राहुल त्रिपाठी और इशान किशन पर सारा ध्यान लगाया।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इनमें से किसी एक खिलाड़ी को धवन के साथ सलामी बल्लेबाजी का चांस मिल सकता है। अगर बात करें किस बल्लेबाज को धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा तो ईशान किशन इस मामले में राहुल त्रिपाठी से काफी आगे हैं।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ईशान किशन टीम इंडिया के लिए पहले भी पारी की शुरुआत का जिम्मा उठा चुके हैं। वे अब तक टीम इंडिया के लिए 9 वनडे और 21 t20 खेल चुके हैं।

कुलदीप यादव की हुई टीम इंडिया में एंट्री

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले के लिए बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

इस खिलाड़ी को आखिरी बार भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते देखा गया था। कुलदीप यादव उत्तर प्रदेश के लिए साल 2022 के मुस्ताक अली टूर्नामेंट में भी खेलते हैं देखे गए थे।

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI:

शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: तीसरे वनडे में बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, शिखर धवन ने किया कमाल तो कुलदीप यादव ने रचा इतिहास