Placeholder canvas

शानदार जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट में होंगे बड़े बदलाव, रोहित शर्मा की एंट्री पर किसकी होगी छुट्टी? देखें संभावित प्लेइंग 11

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में टीम में वापसी करेंगे। उनकी वापसी से ये सवाल अहम हो जाता है कि आखिर उनके लिए टीम में जगह बनाने के लिए प्लेइंग इलेवन में किसकी बाली चढ़ेगी। भारत की न चाहते हुए भी अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव करना होगा।

शतक के बावजूद शुभमन गिल की छुट्टी होना तय

पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान के एल राहुल बल्ले से एकदम फ्लॉप रहे। वह दोनों पारियों में तीस का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। उसके विपरीत उनके जोड़ीदार शुभमन गिल ने दूसरी पारी में एक शानदार शतक लगाया।

बावजूद इसके गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की पूरी पूरी संभावना है। भारतीय टीम के हाल के निर्णय को देखते हुए ये साफ है कि इन फॉर्म बल्लेबाज गिल की छुट्टी होगी वहीं कुछ खास न कर पाने वाले के एल राहुल को न केवल जगह मिलेगी बल्कि वह टीम के उपकप्तान होंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : केएल राहुल के इस एक फैसले से भारत को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रन से दी करारी मात

गेंदबाजी क्रम में भी होगा एक बदलाव, जयदेव उनादकट को मिलेगा मौका

इसके अलावा बल्लेबाजी में टीम में और बदलाव नहीं किए जायेंगे। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वहीं गेंदबाजी में एक बदलाव देखने को मिल सकता है जहां रविचंद्रन अश्विन के बदले डोमेस्टिक स्टार जयदेव उनादकट को मौका मिल सकता है। अगले टेस्ट में भारत तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरेगी।

पहले टेस्ट में भारत के स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने मिलकर 13 विकेट लिए थे। वह दोनों लाजवाब नजर आए थे। टीम की जीत में इन दोनों का अहम योगदान था। वहीं टीम चाहेगी इस बार के एल राहुल के बल्ले से भी बड़ी पारी देखने को मिले।

दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

के एल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 3 कारण, चटगांव टेस्ट में बांग्लाेदश के खिलाफ टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम