Placeholder canvas

IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने चौका जड़कर टीम इंडिया को दिलाई 6 विकेट से जीत, देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 27 फरवरी को धर्मशाला के स्टेडियम में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चौका जड़कर श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 3-0 से श्रीलंका टीम का सूपड़ा साफ कर दिया।

5 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका ने बनाए 146 रन

2 59

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी श्रीलंका टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और बिना खाता खोले दनुष्का गुनाथिलका मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका 10 गेंद का सामना करके महज 1 रन ही बनाकर आउट हो गए।

इसके अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथ असलंका 6 गेंद पर 4 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए। वहीं रवि विश्नोई की गेंद पर 9 रन बनाकर जनिथ लियानागे आउट हुए। श्रीलंका की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और कप्तान दासुन सनाका रहे।

दासुन सनाका ने 38 गेंद का सामना करके 74 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान कप्तान दासुन सनाका ने 194 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं दिनेश चांदिमल ने 27 गेंद पर 22 रन बनाए। श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए।

ऐसा रहा टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों का प्रदर्शन

23

वहीं अगर टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों के अब तक के प्रदर्शन को लेकर करें तो टीम इंडिया की तरफ से आवेश खान ने 4 ओवर में 2 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 1 विकेट और रवि विश्नोई ने 4 ओवर में 1 विकेट झटके हैं। इसके अलावा हर्षल पटेल को भी 1 विकेट की सफलता हाथ ली।

श्रेयस अय्यर ने खेली तूफानी पारी

sreyash bat

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। वो श्रेयस अय्यर रहे। अय्यर ने 45 गेंद पर 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान 154 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 1 छक्के जड़े। वहीं रविंद्र जडेजा ने 15 गेंद पर 22 रन की अहम पारी खेली।

हालांकि शुरूआत टीम इंडिया (Team India) की कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं संजू सैमसन 12 गेंद पर 18 रन की पारी खेली। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने कुछ अच्छे शाॅट खेले, लेकिन वो भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं वेकटेंश अय्यर 4 गेंद पर 5 रन बनाए। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीसरा टी20 मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है।