Deepak Chahar खत्म कर सकते हैं भारतीय टीम में ऑलराउंडर की कमी, गेंद के साथ बल्ले से भी करते कमाल

हार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद से ही टीम एक आल राउंडर की समस्या से जुंझ रही है। टीम ने इंजरी के बाद काफी समय तक हार्दिक का समर्थन किया। पर इस दौरान हार्दिक ने न के बराबर गेंदबाजी की और साथ ही उनके बल्लेबाजी मे भी वह बात नज़र नहीं आयी।

तब से ही भारत ने उनके जगह कई लोगों को मौका दिया जैसे जयंत यादव, वेंकटेश अय्यर पर कोई भी टीम की यह समस्या का समाधान नहीं निकाल पाया। पर अब लगता है कि भारत की ये खोज पूरी हो चुकी है। साउथ अफ्रीका का दौरा यूं तो भारत के लिए बड़ा खराब रहा पर Deepak Chahar ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

2021 में श्रीलंका के खिलाफ भी कर चुके है ऐसा प्रदर्शन

images 35 10

ये पहली बार नहीं था कि Deepak Chahar ने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया था। इससे पहले श्रीलंका के विरुद्ध उन्होंने अकेले दम पर मैच जीता कर सबको प्रभावित किया था।

जुलाई 2021 में दीपक चहर ने भारत जो मैच लगभग हर चुकी थी वहां भुवनेश्वर कुमार के साथ 84 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने न केवल नबाद 69 रन बनाए थे बल्कि दो अहम विकेट भी लिए थे।

अपने दम पर टीम को दिलाई थी जीत

images 33 9

भारत को इस मैच में जीत के लिए 276 रन चाहिए थे और टीम 193 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गवां चुकी थी ऐसे में दीपक ने भुवनेश्वर के साथ शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई उन्होंने 82 गेंदों पर शानदार 69 रन की पारी खेली साथ ही दो विकेट भी अपने नाम किये। अपने इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ODI गेंद और बल्ले से किया शानदार प्रदर्शन

images 36 10

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी कर उन्होंने इस बात का प्रमाण दिया है कि वह मुश्किल वक़्त में टीम के लिए एक एक्स फैक्टर साबित हो कर गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते है। 278 लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 223/7 हो गया था।

टीम हार की कगार पर थी क्योंकि क्रीज पर Deepak Chahar और बुमराह मौजूद थे जो कि अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। पर Deepak Chahar ने बुमराह के साथ शानदार साझेदारी कर टीम को लगभग जीत की दहलीज पर पहुँचा दिया था। उन्होंने 34 गेंदों पर शानदार 54 रन की पारी खेली पर जीतने के लिए 10 रन बाकी रहते हुए वह ऑउट हो गए जिससे टीम 4 रन से हार गई।

हार्दिक से भी बेहतर आल राउंडर साबित हो सकते है दीपक

उनके इस प्रदर्शन से टीम की एक समस्या हल होती नज़र आई। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया। दीपक 10 ओवर डालने के साथ साथ एक फिनिशर होने की भी भूमिका निभा सकते है जो काफी समय से हार्दिक टीम के लिए करते आये है। हाल के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि Deepak Chahar टीम के किए हार्दिक से भी बेहतर आल राउंडर साबित हो सकते है।