Placeholder canvas

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए तैयार WWE के ‘द रॉक’, दिया ये खास मैसेज, देखें Video

IND vs PAK: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 चैनल ने भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी 23 अक्टूबर को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले का आयोजन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में किया जाना है। जहां पर दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएंगी।

आपको बताते चलें कि पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 10 विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर हिसाब बराबर करना चाहेगी।

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस महाजंग के लिए सिर्फ क्रिकेट फैंस नहीं नहीं बल्कि अन्य खेलों के दिग्गज भी उत्साहित हैं। ऐसे में इस मुकाबले से पहले वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के सुपरस्टार द रॉक यानी कि ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) एक स्पेशल मैसेज दिया है। उनके इस वीडियो मैसेज को ब्रॉडकास्टर चैनल स्टार स्पोर्ट्स (Star sports) ने साझा किया है।

दूसरी टीमों की अपेक्षा भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर है दुनिया की नज़र

आपको बताते चलें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार द रॉक ने जो वीडियो साझा किया है। उसमें उन्होंने कहा,’ जब सबसे बड़े प्रतिद्वंदी आपस में टकराते हैं, तब सारी दुनिया रुक जाएगी। यह सिर्फ एक नॉर्मल क्रिकेट मैच से कहीं ज्यादा है। अब भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टक्कर का समय आ गया है। सबसे बड़ी प्रतिद्वंदिता का समय।’

ये भी पढ़ें- धोनी के चहेते खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह, अब बल्ले से मचाया गदर, 59 गेंद में जड़ दिया शतक

टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें हैं ग्रुप -B में शामिल

गौर करने वाली बात यह है कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत बीते 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेले गए मुकाबले से हो चुकी है। मगर वर्तमान में क्वालीफाइंग राउंड के मैच खेले जा रहे हैं। सुपर 12 चरण के मुकाबले खेले जाने हैं।

इसी क्रम में टीम इंडिया और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को दीपावली से 1 दिन पहले मैदान में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सुपर 12 स्टेज के ग्रुप बी में शामिल हैं। इस समूह में भारत के साथ पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका बांग्लादेश और दो क्वालीफाइंग राउंड की टीमें भी होंगी। क्वालीफाइंग राउंड की ग्रुप टू की विजेता और ग्रुप वन की उपविजेता टीम को इस ग्रुप में जगह मिलेगी।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड :-

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय प्लेयर :- रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।

पाकिस्तान :- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुश्दिल शाह,मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और फखर जमा।

ट्रैवलिंग रिजर्व :- मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: वॉर्म-अप मैच में केएल राहुल के बाद चमके सूर्या, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 187 रनों का लक्ष्य