Placeholder canvas

Ruturaj Gaikwad ने सैमसन की टीम के खिलाफ बरसाए जमकर चौके-छक्के, 7 दिन में दूसरी बार ठोका शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 का आयोजन इन दिनों बड़े ही रोमांचक दौर में है। इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 7 दिन के भीतर टूर्नामेंट की दूसरी सेंचुरी ठोक डाली है। Ruturaj Gaikwad अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले खेल कर 2 शतक जड़ चुके हैं।

मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए कप्तानी पारी खेली है। उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं। ऐसे में वे इस टूर्नामेंट में विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए खौफनाक साबित हो रहे हैं। महाराष्ट्र के कप्तान ने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के चार मुकाबलों में ही दो शतक लगा दिए हैं।

लगाए 7 गगनचुंबी छक्के

महाराष्ट्र के लिए इस मुकाबले में Ruturaj Gaikwad ने पवन शाह के साथ साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। उन्होंने इस मुकाबले में 114 रन की शानदार पारी खेली। दूसरी तरफ टीम के लिए अजीम काज़ी ने 14 रन का और शम्स हुजाना काजी ने नाबाद 8 रनों का योगदान दिया।

इस मुकाबले में Ruturaj Gaikwad महज 68 गेंदों पर आठ चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाकर 114 रनों की शानदार पारी खेली। Ruturaj Gaikwad की संजू सैमसन की टीम केरल के खिलाफ खेली गई इस पारी ने भारतीय टीम की चयनकर्ताओं की टेंशन बढ़ा दी है। इस टूर्नामेंट में दो शतक लगाकर टीम इंडिया के दरवाजे पर दोबारा दस्तक दे दी है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या फेल

ऋतुराज गायकवाड : 4 मुकाबले और 2 शतक

महाराष्ट्र के कप्तान Ruturaj Gaikwad ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में चौथा मुकाबला खेल कर दूसरा शतक जड़ा है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपना पहला शतक सर्विसेज के खिलाफ बनाया था। जहां पर इनके बल्ले से 112 रनों की शानदार पारी निकली थी।

मगर उसके बाद के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उन्होंने सिर्फ़ 12 रनों का योगदान दिया था। मेघालय के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से 38 रन निकले थे। मगर अब उन्होंने केरल के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेली है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र और केरल (Maharashtra vs keral) के बीच खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने Ruturaj Gaikwad के 114 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 167 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना पाई। ऐसे में महाराष्ट्र की टीम इस मुकाबले को 40 रनों से अपने नाम करने में सफल रही।

ये भी पढ़ें- वीडियो: सूर्यकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया में गरजा बल्ला, वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच में ठोका तूफानी फिफ्टी