Placeholder canvas

IND vs WI : तीसरे वनडे में रोहित शर्मा कर सकते हैं भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत अब अपने आखिरी एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ने को तैयार है। भारत पहले ही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है।

कप्तान रोहित शर्मा पहले ही संकेत दे चुके है कि आखिरी वन डे में शिखर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत नए कॉम्बिनेशन प्लेइंग इलेवन में खिलाने को भी तैयार है। भारत ने 2023 विश्व कप की तैयारी करनी भी शुरू कर दी है। इसलिए वह हर एक कॉम्बिनेशन को आजमाना चाहते है जो भारत की तरफ जाए।

सलामी बल्लेबाज

images 34 6

तीसरे वनडे में भारत कई प्रकार के बदलाव करेगी। सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा इस मैच में शिखर धवन के साथ उतर सकते हैं। रोहित सबसे भरोसेमंद लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन की तलाश में है।

पहले मैच में उन्होंने ईशान किशन को आजमाया, अगले में ऋषभ पंत को अब आखिरी टेस्ट में फिट होने के बाद शिखर उनके साथ बतौर सलामी बल्लेबाज उतरेंगे।

मध्यक्रम

images 35 9

वहीं नम्बर तीन में हमेशा की तरह विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। अभी तक इस सीरीज में वह बल्ले से फ्लॉप रहें। आखिरी मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

वहीं चौथे नम्बर पर केएल राहुल को खेलते हुए देखा जायेगा। वहीं ऋषभ दोनों परियों में कुछ खास नहीं कर पाए इसलिए उनके बदले शायद ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर खिलाया जायेगा।

आल राउंडर

images 36 6

वहीं आल राउंडर के तौर पर दीपक हूड्डा और शार्दुल के बदले दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है। दीपक हुड्डा ने अभी तक दोनों एकदिवसीय मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं चाहर भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करने में सक्षम है।

स्पिनर

images 37 7

स्पिनर के तौर पर रोहित बहुत समय से बाहर रहें कुलदीप और पहली बार स्क्वाड में जगह बनाने वाले रवि बिश्नोई को मौका दे सकते हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप इतने समय बाद कैसा प्रदर्शन करते हैं। वहीं रवि बिश्नोई के प्रदर्शन पर भी कई लोगों की नज़र होगी।

तेज गेंदबाज

images 39 6

तेज गेंदबाज के रूप में एक खिलाड़ी तो आल राउंडर दीपक चाहर होंगे वहीं रोहित प्रसिद्ध कृष्णा के बदले आवेश खान को मौका दे सकते हैं। आईपीएल में आवेश खान काफी प्रभावी रहें थे। वहीं आखिरी तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज खेलते हुए नज़र आएंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन :- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : विराट कोहली फिर हुए नाकाम, सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटते समय ऐसे दिया रिएक्शन