Placeholder canvas

विजय हजारे ट्राॅफी में बल्ले से मचा रहा तूफान, अब IPL 2023 की नीलामी में इन 3 टीमों में रहेगी खरीदने की होड़

नारायण जगदीशन चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में अचानक से डोमेस्टिक क्रिकेट में एक जाना माना नाम बन गए। इस खिलाड़ी ने सीएसके से रिलीज होते ही इस टूर्नामेंट में बैक टू बैक 5 शतक लगा कर अपनी मंशा साफ कर दी।

सबसे खास रही विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नारायण जगदीशन की 141 गेंदों पर 277 रन की पारी। जिसके जरिए वह लिस्ट A मैचों में विश्व में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

सीएसके के लिए खेलते हुए पिछले सीजन में नारायण जगदीशन ने केवल 2 बार बल्लेबाजी का मौका मिला था, जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाए। इसी कारण नारायण जगदीशन को  रिलीज किया गया हैं। पर अब मिनी नीलामी से ठीक पहले उन्होंने दावा ठोक दिया है। ऐसे में ये तीन फ्रेंचाइजी के बीच उन्हें लेने की होड़ लग सकती हैं।

1. गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने पिछले साल खिताब तो जीता था। पर उनकी बल्लेबाजी में थोड़े सुधार की जरूरत थी। कभी विजय शंकर फैल हुए तो कभी टॉप ऑर्डर में मैथ्यू वेड और साई सुदर्शन।

साथ ही टीम ने हाल में रहमानुल्लाह गुरबाज़ को रिलीज कर दिया हैं। ऋद्धिमान साह भी अब जल्द ही एक दो साल में रिटायर होने की कगार पर है। ऐसे में इस समय गुजरात इस विकेटकीपर बल्लेबाज (नारायण जगदीशन)पर लॉन्ग टर्म दांव लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- आईसीसी का बड़ा ऐलान, बदल जाएगा T20 वर्ल्ड कप का फाॅर्मेट, अब इतनी टीमें करेंगी शिरकत

2. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने इस साल अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया। मयंक की गेर मौजूदगी में टीम को टॉप ऑर्डर में एक अच्छे और आक्रमक बल्लेबाज की जरूरत होगी। जगदीशन के बारे में सबसे खास बात ये है की वह किसी भी पोजिशन में बल्लेबाजी करने से कतराते नहीं है।

ऐसे में अगर पंजाब शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो के साथ ओपनिंग करते है तो नारायण जगदीशन चौथे या पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी कर टीम के बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता दे सकते हैं। ऐसे में पंजाब टीम की नजर भी इनपर होगी।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन से पहले कुल 16 खिलाड़ियों को रिलीज किया हैं। इस रिलीज लिस्ट में दो भारतीय विकेटकीपर के नाम शामिल हैं।

जैक्सन और इंद्रजीत दोनों को रिलीज किया गया हैं। ऐसे में टीम के पास एक भी भारतीय विकेटकीपर नहीं हैं। साथ ही टीम को एक मजबूत मध्यक्रम बल्लेबाज की जरूरत हैं। नारायण जगदीशन के फॉर्म को देखते हुए कोलकाता उनको अपने टीम में लाने के लिए पूरी ताकत लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी भारतीय टीम