Placeholder canvas

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में नहीं दिखेंगे टीम इंडिया के ये पांच सीनियर खिलाड़ी

एजबेस्टन में टेस्ट मुकाबले के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में होने वाली है। इस सीरीज में जहां एक तरफ नए कप्तान जोस बटलर के नेतृत्व वाली टीम उतरने के लिए तैयार है, तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा पहली बार कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इस मैच के लिये टीम इंडिया में ज्यादातर वे खिलाड़ी खेलेंगे, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में सीरीज जितवाने में मदद की थी। वहीं, इस मैच में विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर दिखाई नहीं देंगे।

सीनियर खिलाड़ियों के इस मैच में न खेलने की वजह ये है कि बीसीसीआई अपने स्टार खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता है। इस वजह से टेस्ट मैच का हिस्सा रहे पांच खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए नहीं चुने गए हैं। उन्हें इस मैच के लिए आराम दिया गया है। हालांकि, ये खिलाड़ी दूसरे और तीसरे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम :

पहले T20I के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे T20I के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

इंग्लैंड की टी20 टीम : जोस बटलर (कप्तान),  मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली।