Placeholder canvas

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

IND vs WI : टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड की सरजमीं पर मौजूद है। इंग्लैंड और भारत के बीच t20 सीरीज और वनडे मैच होने जा रहा है। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सभी मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और लगातार मैदान में प्रैक्टिस कर रही है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलने के बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है जहां उन्हें तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है।

हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए एक बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है जबकि उप कप्तान रविंद्र जडेजा को बनाया गया है।

बुधवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान करते हुए यह जानकारी दी है कि केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आगामी मैच में छुट्टी दे दी गई है।

IND vs WI

IND vs WI : शिखर धवन कैप्टन और रविंद्र जडेजा उप कप्तान के रूप में

बीसीसीआई की जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन कैप्टन और रविंद्र जडेजा उप कप्तान के रूप में, ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन खिलाड़ी विकेटकीपर के रूप में, संजू सैमसंग भी विकेटकीपर के रूप में और शार्दुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया की ओर से खेलेंगे।

भारत का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से लेकर 7 अगस्त के बीच रहेगा जिसके तहत भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच से लेकर 5 t20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट फैंस इन दिनों अपने खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं और भारत और वेस्टइंडीज के मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया:

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह