skip to content

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय! ये चार खिलाड़ी हो सकता है बाहर

भारत के लिए इस विश्व कप का आगाज़ काफी ख़राब रहा जहाँ वो अपना पहला ही मैच पाकिस्तान से 10 विकेट से हार गया। इसके बाद से ही टीम के सेलेक्शन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहें है। बाकी बचे 4 मैचों में भारतीय टीम कोई रिस्क नहीं उठाना चाहेगी और एक  संतुलित टीम को ही मैदान में उतारना चाहेगी। ऐसे में 4 खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन से हटना लगभग तय है।

न्यूज़ीलैंड जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के बाद से सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और भुवनेश्वर कुमार को रिप्लेस किया जा सकता है।

1. सूर्यकुमार यादव का विकल्प ईशान किशन

images 27 4

सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे है फिर भी उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। जिसके बाद से कई सवाल उठाए जा रहे है। लोगों द्वारा पूछा जा रहा है कि फॉर्म में होने के बावजूद क्यों ईशान की जगह सूर्यकुमार को चुना गया। माना जा रहा है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में सूर्य की जगह ईशान को खिलाया जायेगा।

ये भी पढ़ें- IndvsNZ: पाकिस्तान के खिलाफ बना था सबसे बड़ा विलेन, कहीं इस बार फिर न बढ़ा दें कोहली की मुसीबत

इसके दो बड़े कारण है , पहला- ईशान किशन का फॉर्म में होना और उनका बल्लेबाजी करने का धाकड़ अंदाज।  किशन आईपीएल के अपनी आखिरी मैच में एक शानदार पारी खेलकर आये है। इसके बाद उन्होंने वार्म अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी बढ़िया प्रदर्शन किया। दूसरा कारण ये कि भारत के पास अभी केवल दो लेफ्ट हैंडेड बैट्समेन है। किशन के टीम में आने से टीम लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन का बढ़िया तरह से इस्तेमाल कर सकती है।

ईशान को रोहित के साथ ओपनिंग केलिए भी भेजा जा सकता है जिससे भारत की ओपनिंग जोड़ी लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन वाली हो और गेंदबाजों को दिक्कत हों।

2. हार्दिक पांड्या का विकल्प शार्दुल ठाकुर

images 30 5

हार्दिक पांड्या की फिटनेस काफी समय से टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। वह गेंदबाजी नहीं कर रहे है और बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन औसत है। ऐसे में टीम इंडिया उनके विकल्प के तौर पर शार्दुल का इस्तेमाल करना चाहेगी। शार्दुल का इस्तेमाल टीम इंडिया आल राउंडर के रूप में कर सकती है।

शार्दुल का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा। कुल 16 मैचों में उन्होंने अपनी टीम के लिए 21 विकेट हासिल किये। शार्दुल को खिलाने से टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप को भी गहराई मिलेगी। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार्दिक के जगह शार्दुल का खेलना भी लगभग तय है।

3. वरुण चक्रवर्ती का विकल्प आर अश्विन

images 31 5

पाकिस्तान से होने वाले मैच से पहले वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा थी। उन्हें भारत के लिए तुरुप का इक्का माना जा रहा था। अश्विन की जगह उन्हें टीम में रखा गया लेकिन कप्तान का ये फैसला गलत साबित हुआ और वरूण को खेलने में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी परेशनी नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का

ऐसे में अब टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में अश्विन की तरफ रुख कर सकती है। अश्विन के पास काफी अनुभव है। टी20 मुकाबलों में उनका इकॉनमी केवल 6.20 का है। साथ ही वह बल्लेबाजी भी कर सकते है। अश्विन को टीम में जगह देने से भारत की बल्लेबाजी को भी गहराई मिलेगी।

4. भुवनेश्वर कुमार का विकल्प राहुल चाहर

images 32 5

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। 3 ओवर में उन्होंने 25 रन दिए। अपने तीसरे ओवर के दौरान उनकी लाइन पूरी खराब नज़र आई। उस ओवर में उन्होंने लगातार 2 वाइड गेंदे फेंकी। ऐसे में राहुल चाहर को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। राहुल बीच के ओवर में रन रेट कम करने की काबिलियत रख विपक्षी टीम को प्रेशर में डाल सकते हैं।
साथ ही इस बार टीम इंडिया दो फुल टाइम स्पिनरों के साथ उतरना चाहेगी।