Placeholder canvas

Video: बीच मैदान में आपस में भिड़े लिटन दास और लाहिरु कुमारा, अंपायर्स को करना पड़ा बीच-बचाव

आज विश्व कप में ग्रुप 2 के मुकाबले खेले जा रहें हैं। पहले मुकाबले में श्रीलंका व बांग्लादेश की टीम आमने सामने है। जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

बांग्लादेश ने दिया 172 रनों के लक्ष्य

images 2021 10 24T175805.608

ग्रुप 2 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 172 रन का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश की तरफ से नईम और मुस्फिकुर ने अर्ध शतकीय परियां खेली। मोहम्मद नईम ने 62 और मुशफ़ि‍कुर रहीम ने 57* की परियां खेली और अपनी टीम को एक अच्छा टोटल डिफेंड करने को दिया।

आपस में भिड़े लाहिरू कुमारा और लिंटन दास

images 2021 10 24T175927.221

रविवार (24 अक्टूबर) को यहां ICC T20 विश्व कप 2021 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जारी मैच में
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि अंपायर और श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों को दोनों को अलग करना पड़ा।

छठे ओवर की घटना

पूरी घटना मैच के छठे ओवर के दौरान हुई जब कुमारा ने दास को 16 रन पर आउट कर दिया। बांग्लादेश ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की और दास और मोहम्मद नईम ने पहले पांच ओवरों में 38 रन बनाए।

कुमारा के उस ओवर की पांचवीं गेंद पर, दास ने गेंदबाज को मिड-ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन वह चूक गए और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को 30-यार्ड सर्कल के अंदर कैच थमा बैठें।

आप भी देखिए वीडियो

जब बल्लेबाज आउट होकर डगआउट की ओर जा रहे थे कुमारा रुके रहे और बाद में दास के साथ कुछ तीखें शब्दों का आदान-प्रदान किया। यहां तक कि नईम ने भी अपने साथी खिलाड़ी को विपक्षी खिलाड़ी द्वारा रोके जाने पर उनको धक्का लगा दिया।

मैच रेफरी द्वारा लगाई जायगी फटकार

इस सब के बाद दोनों ऑनफील्ड अंपायर खिलाड़ियों की तरफ दौड़े और उन्हें अलग किया। मैच के बाद मैच रेफरी द्वारा दोनों खिलाड़ियों को निश्चित रूप से बुलाया जाएगा और उनके आचरण के लिए उन्हें फ’टकार भी लगाई जा सकती है।