Placeholder canvas

IND vs WI : क्लीन स्वीप के इरादे से आज उतरेगी Team India, ऐसे हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11; देखें लिस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक T20 सीरीज के खेले गए दोनों मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। ऐसे में अब T20 सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है, जिसमें Team India क्लीन स्वीप कर 3-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

Team India पहले ही T20 सीरीज के दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। श्रीलंका के विरुद्ध खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत को बायो बबल से निजात दिलाने के लिए ब्रेक दिया है। माना यह भी जा रहा है कि यह दोनों बड़े खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान भी आराम कर सकते हैं।

22 1

विराट कोहली और ऋषभ पंत के तीसरे टी-20 मुकाबले में ना खेलने के फैसले के बाद Team India के अंतिम 11 में बदलाव होने तय हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं मगर अभी तक इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है।Team India के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ब्रेक पर जाने के बाद इन खिलाड़ियों को भी तीसरे मुकाबले में मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है।

1.रोहित शर्मा

1 55

रोहित शर्मा पिछले कई सालों से भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करते आए हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में भी रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। उन्होंने पहले टी-20 में तेजतर्रार 40 रनों की पारी खेली थी। जबकि वे दूसरे T20 मैच में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

2. ईशान किशन

ईशान किशन

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के लिए ऋषभ पंत को आराम दिए जाने के बाद ईशान किशन Team India के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे।

हालांकि यह खिलाड़ी अपने बल्ले से T20 सीरीज के दोनों मुकाबलों में नाकाम रहा है। माना ऐसा भी जा रहा है टीम प्रबंधन उन्हें तीसरे T20 मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी का मौका दे सकती है।

3. ऋतुराज गायकवाड

ऋतुराज गायकवाड

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड पिछले काफी समय से टीम का हिस्सा है। विराट कोहली द्वारा विंडीज़ के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबले से ब्रेक लेने के बाद ऋतुराज गायकवाड का टीम में शामिल होना लगभग तय है, हालांकि ये खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुका है।

4. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद 2 मुकाबलों में भाग नहीं ले सके थे। हालांकि उन्होंने कोरोना से उबर कर तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में शानदार 80 रनों की पारी खेली थी। अब यह खिलाड़ी विंडीज के खिलाफ तीसरे एवं अंतिम टी-20 मैच में ऋषभ पंत की जगह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते दिखेगा।

5. सूर्यकुमार यादव

surya@

सूर्यकुमार यादव भारत के मध्यक्रम की बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक इस नंबर पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने विंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मुकाबले में नाबाद 34 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

6. वेंकटेश अय्यर

venki six win ind

हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर T20 फॉर्मेट में मौका मिलने पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

7. हर्षल पटेल

harshal patel..3

तेज गेंदबाज हषर्ल पटेल में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। ये खिलाड़ी मौजूदा समय में टीम इंडिया की T20 स्क्वाड का अहम हिस्सा है। हर्षल पटेल ने पहले T20 मैच में 2 विकेट लिए थे। ये खिलाड़ी मौका मिलने पर टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में अपने बल्ले से भी योगदान दे सकता है।

8. दीपक चाहर

deepak chaher bating pose

Team India के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे और टी-20 फॉर्मेट के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद के रूप में टीम में शामिल हैं। ये खिलाड़ी गेंद के साथ अपने बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए अब तक बेहतर प्रदर्शन करते आया है

9. भुवनेश्वर कुमार

bhuvi21

विंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में Team India को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे T20 मैच में 19वें ओवर में महज 4 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।

10. कुलदीप यादव

kuldeep yadav..1 1

काफी लंबे अंतराल बाद वनडे क्रिकेट से टीम इंडिया में वापसी करने वाले कुलदीप यादव को लेकर चयन समिति किसी भी जल्दबाजी में नहीं है।

इस स्पिनर खिलाड़ी को विंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में मैदान पर उतरने का मौका मिला था। ऐसे में अब अंतिम टी20 मैच में कप्तान रोहित यजुवेंद्र चहल को रेस्ट देकर उनकी जगह पर कुलदीप को मौका दे सकते हैं।

11. रवि बिश्नोई

ravi bisnoi@1

अपने पहले ही T20 मैच में कमाल करने वाले रवि विश्नोई ने अब तक खेले गए टी-20 सीरीज के दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में बिश्नोई 2 मैच खेलकर 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: तीसरे टी20 मैच में बारिश डाल सकती है खलल, देखिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट