Placeholder canvas

अपने बेटे अर्जुन को खेलते हुए देखने क्यों नहीं जाते सचिन, मास्टर ब्लास्टर ने खुद बताया कारण

भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने अभी तक अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर को खेलते नहीं देखा है। 22 वर्षीय तेज गेंदबाज अर्जुन ने कई घरेलू टूर्नामेंटों में खेला है।

मास्टर ब्लास्टर ने एक साक्षात्कार में पुष्टि की कि वह अपने बेटे को कभी खेलते नहीं देखते हैं। अगर देखते भी है तो सबसे छिप कर। न उनके बेटे को ये जानकारी होती है न ही किसी और को।

बेटे के ऊपर नहीं डालना चाहते कोई भी दबाव

images 47 9

सचिन ने एक यूट्यूब चैनल पर ग्राहम बेंसिंगर के साथ बातचीत में खुलासा किया कि अर्जुन को खेलते हुए नहीं देखने का कारण यह है कि वह चाहते हैं कि उनके बेटे को खेल से प्यार हो जाए, और किसी तरह का दबाव न हो।

मास्टर ब्लास्टर ने यह भी खुलासा किया कि कुछ ऐसे उदाहरण हैं जहां वह अपने बेटे को खेलते हुए देखने गए हैं, पर किसी को इस बारे में जानकारी नहीं थी।

कभी-कभी बिना किसी को बताए देखने जाते है मैच

images 48 8

“माता-पिता, जब वे अपने बच्चों को खेलते हुए देखते हैं, तो वे तनावग्रस्त हो जाते हैं और इसलिए मैं अर्जुन को देखने नहीं जाता। मैं चाहता हूं कि- वह जो करना चाहता है उस पर ध्यान केंद्रित करे इसलिए मैं जाकर उसे खेलते हुए नहीं देखता।

उसे खेल पर ध्यान देना होगा। मुझे खुद नहीं पसंद था कि कोई मुझे खेलते हुए देखे। अगर मैं जाकर उसका खेल देखता हूं, तो भी मैं कहीं छिप कर ऐसा करता हूँ। वह नहीं जानता कि मैं वहां हूं, साथ ही न ही उसके कोच, या कोई भी नहीं जानता कि मैं उसे देख रहा हूँ।”

मुम्बई इंडियन ने आईपीएल में एक बार फिर किया साइन

Arjun Tendulkar

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को हाल ही में उनकी पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने साइन किया। हालांकि, अर्जुन को अभी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में पदार्पण करना बाकी है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Auction: अर्जुन तेंदुलकर को दोबारा मुंबई ने खरीदा, एक भी मैच खेले बिना बढ़ गई सैलरी; जानिए कितनी लगी बोली