Placeholder canvas

IND vs SA: आखिरी टेस्ट के लिए वसीफ जाफर ने चुनी भारतीय प्लेइंग 11, बताया सिराज की जगह किसे मिल सकता है मौका

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज एक एक से बराबरी पर चल रही है। सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। माना जा रहा है कि इस मुकाबले से टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे। विराट कोहली की टीम में लौटने के साथ ही टीम इंडिया के हेड को सिर्फ राहुल द्रविड़ कोहली के साथ मिलकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं।

ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भी टीम प्रबंधन कड़ा फैसला ले सकती हैं। जबकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में चोटिल हुए मोहम्मद सिराज की जगह किसी मौका देना इस बात पर भी चर्चा की जा सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।

ऋषभ पंत को इस वजह से बाहर नहीं करेगा टीम प्रबंधन

RISHABH 100

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इंसाइडस्पोर्ट से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे नहीं लगता कि विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम प्रबंधन द्वारा तीसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जाएगा। ऋषभ भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। इसी के साथ ही वसीम जाफर ने उन्हें मैच विजेता खिलाड़ी की बताया।

जाफर ने आगे कहा कि तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए रिद्धिमान साहा उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं मगर जहां पर बाद बल्लेबाजी की आती है तो रिद्धिमान साहा से काफी आगे हैं। जाफर ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि इस मुकाबले में हनुमा विहारी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि हनुमा विहारी ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के लिए उपयोगी पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- रहाणे-पुजारा एक बार फिर फ्लॉप, सुनील गावस्कर बोले- करियर बचाने के लिए बची है बस एक इनिंग

सिराज की जगह मिली उमेश को मौका

UMESH AND SIRAJटीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज अपनी बातचीत में आगे कहा कि उन्हें लगता है कि अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में जैसी बल्लेबाजी की है शायद ही उन्हें अगले मैच से बाहर किया जाए। अगर ऐसा होता है तो हनुमा विहारी को बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध हो जाएंगे।

दूसरी तरफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने वाले मोहम्मद सिराज की जगह पर टीम प्रबंधन को उमेश यादव को मौका देना चाहिए। वसीम जाफर ने आगे का मोहम्मद सिराज की जगह पर टीम में शामिल होने के लिए इशांत शर्मा और उमेश यादव में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। एक ओर जहां इशांत शर्मा काफी लंबे हैं तो दूसरी तरफ उमेश यादव उनसे तेज गेंदबाजी करने में सक्षम है और इसके अलावा वो गेंद को स्विंग कराने में भी माहिर है।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर द्वारा केपटाउन टेस्ट के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :

टीम : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।