Placeholder canvas

IND vs WI : आकाश चोपड़ा ने बताया, किस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह

कुलदीप यादव ने लंबे अरसे बाद टीम इंडिया में वापसी की है। ऐसे में भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा में कुलदीप यादव को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में कुलदीप यादव को अंतिम-11 में मौका मिलने की उम्मीद है।

क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने कहा,“कुलदीप यादव को  मौका मिला चाहिए अन्यथा वो उन्हें को नहीं चुनते, बर्मिंघम में हुए मुकाबले के बाद से वो पिछले छह महीने से टीम से बाहर था, जहां से फिर उसे कभी मौका नहीं मिला।”

ये खिलाड़ी भी हैं मौके के इंतजार में

ravi bisnoi1आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, “हमने बिश्नोई को वनडे और टी20 दोनों के लिए चुना है और चूंकि वो उसे आजमाना नहीं चाहते हैं, तो वाशिंगटन सुंदर भी हैं और जडेजा और अक्षर पटेल भी इंतजार कर रहे हैं। इसलिए, एक बार जब आप इतने सारे गेंदबाजों को चुन लेते हैं तो आपके हाथ बंध जाते है कि आप किसके साथ जाते हो।”

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 और वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

1 155भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी, दूसरा मैच 9 फरवरी और तीसरा एवं अंतिम मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि तीनों वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी से T-20 सीरीज खेली जाएगी। पहला t-20 मैच 15 फरवरी, दूसरा T-20 18 फरवरी और तीसरा एवं अंतिम T-20 मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। यह तीनों T-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम :

टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।