Placeholder canvas

तीन गलतियां जो आगे कभी नहीं दोहराना चाहेगी टीम इंडिया

ऐसा लगता है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया बायो-बबल और बबल थकान के कारण ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही। इस तथ्य से कोई इंकार नहीं है कि टीम इंडिया संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप 2021 में पसंदीदा के रूप में आई थी, लेकिन कोहली एंड कंपनी अब शोपीस इवेंट के नॉकआउट चरण तक पहुंचने में विफल रही है।

इसलिए ग्रुप स्टेज का आखिरी दिन विराट कोहली के लिए टी20ई कप्तान के रूप में आखिरी दिन होगा, और कोचिंग स्टाफ के कुछ सदस्यों के लिए भी ऐसा ही है। शायद सब चाहते थे कि एक जीत के साथ ये सब खत्म हो। पर कुछ गलतियां टीम इंडिया और जीत के आगे आ गई।

बड़े मैच में 5 गेंदबाजों के साथ उतरना

images 2021 11 08T125051.817

पाकिस्तान के खिलाफ 5 गेंदबाजों के साथ उतारना टीम की सबसे बड़ी गलती रही। टीम ने हार्दिक को एक बल्लेबाज के रूप में उतारा। जिस कारण टीम के पास कोई अतिरिक्त गेंदबाज नहीं था। टीम पाकिस्तान का एक भी विकेट लेने में नाकाम रही। परिणामस्वरूप एक तरफा मैच में टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आगे से टीम इस गलती से बचना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- विराट के बाद किसे मिलनी चाहिए टीम इंडिया की कमान? आशीष नेहरा की पसंद जानकर हो जाएंगे हैरान

विकेट टेकिंग स्पिनर का न होना

download 11 1

टीम के चयन को ले के पहले से ही तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। टीम में न चहल को जगह मिली न ही कुलदीप यादव को अक्षर को भी आखरी समय मे टीम से हटा दिया गया। बीच के ओवर में एक विकेट टेकिंग गेंदबाज का न होना टीम के लिए बेहद भारी रहा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड कब खिलाफ मैच में कोई भी स्पिनर एक भी विकेट लेने में नकाम रहा। चहल और कुलदीप को विकट टेकिंग गेंदबाजों के रूप में जाना जाता है उनका टीम में होना शायद कुछ बदल पाता। भारत की तरफ से मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए।

बिजी शिड्यूल के बाद मैच का होना

images 2021 11 08T125029.054

भारत की इंग्लैंड के साथ सीरीज के बिल्कुल बाद आईपीएल और उसके बाद विश्व कप का होना भारतीय टीम के थकान का कारण बना। इससे सबक लेके टीम चाहेगी कि बड़े इवेंट से पहले अपने खिलाड़ियों को आराम दे। जिससे ये थकान उनके मैच पर हावी न हों।

ये भी पढ़ें- धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो