Placeholder canvas

IND vs NZ: सीरीज गंवाने के बाद फूटा न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लाथम का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs NZ : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में खेला गया।

दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गई। ऐसे में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरे वनडे में हार मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सीरीज गंवा चुकी है। भारत के हाथों सीरीज गंवाने के बाद कप्तान टाॅम लाथम बड़ा बयान दिया है।

कीवी टीम के कप्तान टाॅम लाथम ने दूसरा वनडे मुकाबला हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा है,” ऊपरी क्रम से बल्लेबाजी में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था। भारत ने गेंद को सही क्षेत्र में फेका और यह उन दिनों में से एक था जब हमने जो कुछ भी करने की कोशिश की वह काम नहीं आया। दूसरी ओर, भारत ने जो कुछ भी किया वह काम कर गया।

पिच पर टेनिस बॉल बाउंस थी। हम शीर्ष पर साझेदारियां नहीं बना सके। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने लड़ने की कोशिश की लेकिन यह आसान नहीं था। जब आप पांच विकेट गंवा देते हैं तब रन बनाना आसान नहीं होता। हम अगले मैच में अच्छी वापसी करना चाहेंगे।”

ये भी पढ़ें : 36 मैच में ठोक चुका 3380 रन, वादे के बावजूद भारतीय चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका! अब टूटा सब्र का बांध

मुकाबले में ऐसा रहा है कीवी कप्तान का प्रदर्शन

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लाथम ने मुकाबले में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों का सामना करके अपने खाते में केवल 1 रन जोडा।

न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लाथम को शार्दुल ठाकुर ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। आपको बताते चलें कि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका।

दूसरा वनडे हारने के साथ ही सीरीज गंवा चुकी है मेहमान टीम

रायपुर में खेले गए इस वनडे मुकाबले में हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम सीरीज हार चुकी है। पहले वनडे मुकाबले में उसे 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि इस मुकाबले में उसे 9 विकेट की कड़ी हार मिली है।

न्यूजीलैंड की टीम पिछले कई वर्षों से भारत की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने के लिए तरस रही है और इस बार भी उसका यह सपना अधूरा रह गया है।

ये भी पढ़ें : भारतीय गेंदबाजों ने उड़ाई न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की धज्जियां, 15 रन पर सीधे पवेलियन पहुंचे 5 खिलाड़ी