Placeholder canvas

UAE की मध्यस्थता के बीच हो रही भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की दुबई यात्रा

संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से मध्यस्थता करने वाली खबरों के बीच भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री यूएई पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को यूएई पहुंच रहे हैं। वहीं इसके पहले बीते शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी यूएई पहुंच चुके हैं।

कूटनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि दोनों देशों की खुफिया एजेंसियों के बीच बैक चैनल वार्ता हो रही है, हालांकि इसको लेकर दोनों देशों की तरफ से अधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन बीते गुरूवार को अमेरिका में यूएई के राजदूत यूसुफ अल ओतैबा ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया कि उनका देश भारत व पाक के बीच मध्यस्थता कर सकता है। उन्होंने यहां तक दावा किया कि कश्मीर में हालात को सामान्य करने और सीजफायर कराने में भी यूएई की भूमिका है। इसके पहले यह सूचना भी आई थी कि भारत और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की दुबई में बैठक हुई है।

बताया जा रहा है कि बैक चैनल में दोनों देशों के बीच बातचीत भारत के एनएसए अजीत डोभाल और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ की देखरेख में हो रही है।

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर की यूएई यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दो लाइन का ट्वीट किया है। बागची ने बस इतना लिखा है कि अपने समकक्ष के आमंत्रण पर विदेश मंत्री जयशंकर 18 अप्रैल, 2021 को यूएई की यात्रा पर जा रहे हैं।

वहां पर उनकी बातचीत मुख्य तौर पर आर्थिक सहयोग और सामुदायिक कल्याण पर होगी। हालांकि इसके अलावा विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई भी अधिक जानकारी नहीं दी है। खैर अब यह अगले कुछ घंटों में पता चलेगा कि दुबई में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की उपस्थिति में ये रास्ते खुलते हैं या नहीं।