Placeholder canvas

धीरे-धीरे कोरोना की कहर से उभर रहा हैं UAE, बढ़ते दिनों के साथ घट रहा है कोरोना केस, जानें आज का पूरा आंकड़ा

इस समय जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने में जूझ रही हैं। वहीं दुनिया के कुछ देश ऐसे भी जिन्होंने कोरोना के साथ अपनी जंग लड़ाई में पूरी तरह से कामयाबी हासिल कर ली है। वहीं कुछ देश ऐसे भी है, जो कोरोना के साथ अपनी जंग की जीत के बेहद करीब हैं।

कोरोना से जीतने के करीब देशों की लिस्ट में एक नाम UAE का भी शामिल है। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना वायरस के 342 नए मामलों की जानकारी दी है, जिसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल के मामले की संख्या 42,636 तक पहुंच गए है।

1 40

देश में सामने आए कोरोना के नए मामलों के साथ ही मंत्रालय ने 667 कोरोना मरीजों के रिकवर होने की भी जानकारी दी है। जिसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 28,129 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कोरोना से हुए 2 लोगों की मौत के बारे में भी बताया है। UAE में कोरोना से मरने वाले लोगों कि कुल संख्या बढ़कर 291 तक पहुंच गई है।

बता दें कि कोरोना से मरने वाले लोगों में से ज्यादातर मरीज डायबटिज के पीड़ित रहे है। यूएई सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. आमना अल डहाक अल शम्सी ने कहा “जैसा कि हम हमेशा एहतियाती उपायों के इम्प्लिमेंटेशन की पुष्टि करते हैं, जो कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के खास कारकों में से एक है। पुरानी बीमारियों वाले सभी लोग खास कर डायबटिज के मरीजों के लिए एहतियाती उपायों का पालन करना बहुत ही जरूरी है। ”

1 41

 

UAE में कोरोना से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास करने के लिए मंत्रालय ने एक स्पेशल स्टेज भी लॉन्च किया है। ये स्टेज आवासीय भवनों के निकटता के आधार पर सरकारी भवनों और सुविधाओं की जरूरत की पहचान कर सकता है। इस प्लेटफ़ॉर्म में 4 स्मार्ट टूल हैं जो निर्णय लेने वाले रियलटाइम डेटा को कुशलतापूर्वक सटीक निर्णय लेने की पेश कर सकते हैं।