Placeholder canvas

Flipkart पर मिल रही फ्लाइट टिकट, सिर्फ 10% बुकिंग अमाउंट देकर करें हवाई यात्रा

इंडियन ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी फ्लिपकार्ट ने अब अपना आनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग पोर्टल लाइव कर दिया है। यात्रियों को फ्लिपकार्ट के फ्लाइट सर्विस में डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही फ्लाइट्स के टिकट बुक कर सकते है। इसके साथ ही पैसेंजर्स कस्टमर्स को टिकट बुकिंग का एक सस्ता ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा भी फ्लिपकार्ट आनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग पोर्टल पर कई ऐसे ऑफर्स मिलेंगे, यूजर्स को बेहद ही पसंद आएगे। लोग फ्लिपकार्ट की फ्लाइट सर्विस को वेबसाइट (www.flipkart.com/travel/flub) ‘पर नेविगेट करके पा सकते है, जहां पर कस्टमर्स इजी इंटरफेस के साथ दिखाई देगें।

Background 7 3

पैसेंजर्स को फ्लाइट की लिस्ट देखने के लिए FROM सिटी और TO सिटी को अपने हिसाब से सिलेक्ट करना होगा। इसके साथ उन्हें डेट और टाइमिंग की जानकारी देनी होगी। कस्टमर्स को साइट के साइड पैनल पर और भी कई ऑप्शन नजर आएगेॆ। जिसकी हैल्प ले कर वो Departure Time और Prices, एयरलाइंस और अधिक फ्लाइट्स को फिल्टर करके देख सकेंगे।

इस सब के अलावा भी फ्लिप कार्ट अपने डेली कस्टमर्स को टिकट की कीमत को कम करने के लिए बुकिंस में अपने सुपर कॉइन्स का यूज करने की इजाजत दे दी है। वहीं अगर जिस कस्टमर्स के पास फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन्स की ज्यादा भरमार हैं तो वो शख्स फ्री में भी फ्लाइट की उड़ान भर सकता है। वहीं यूजर्स फ्लाइट टिकट की कीमत का सिर्फ मात्र 10% देकर भी अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं, जिसकी कीमत वो EMI के रूप में आगे भर सकते है।

dddd

बता दें कि इसमे कोई शक नहीं हैं कि फ्लिपकार्ट फ्लाइट बुकिंग पर अपने यूजर्स को काफी सारे ऑफर्स दे रहा हैं, जो उसकी साइट पर मौजूद है। वही फ्लाइट टिकट में 10% की छूट पाने के लिए पहली बार यूजर्स कूपन कोड FKNEW10 का यूज कर सकते है।