Placeholder canvas

लंदन से बोले विजय माल्या : कर्नाटक चुनाव में वोट डालना मेरा अधिकार

विजय माल्या भारत में वोट डालना चाहते हैं. कर्नाटक में इसी साल 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और विजय माल्या ने कहा है. कि कर्नाटक चुनाव में वोट डालना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है.

विजय माल्या ने विभिन्न चैनलों से हुई बातचीत में कहा, कि यह मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है, कि मैं कर्नाटक में वोट डालू, लेकिन मैं इस वक्त यहां हूं और यात्रा नहीं कर सकता हूं. विजय माल्या ने कहा, कि मेरी बेल की शर्तें मुझे इस बात की इजाजत नहीं देती.

दरअसल, भारतीय उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में लंदन में वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट सुनवाई कर रही है. माल्या इस सुनवाई के दौरान खुद भी कोर्ट में पेश हुए.

यह सुनवाई इसलिए बेहद अहम है, क्योंकि इस सुनवाई के दौरान माल्या को कोर्ट को कोर्ट में अपने ऊपर लगाए गए आरोप और सबूतों के खिलाफ तर्क और सबूत देने हैं  और उसके बाद लंदन कोर्ट इस मामले में अपना आखिरी फैसला देगी, कि माल्या को भारत भेजा जाए या नहीं.

इसी बीच शुक्रवार को अदालत में भारत को एक और कामयाबी मिली है लंदन कोर्ट में चली बहस के बाद सीबीआई ने राहत की सांस ली, क्योंकि वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर सीबीआई के द्वारा दिए गए सभी सबूतों को स्वीकार कर लिया है. वही कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को करेगा.

विजय माल्या के प्रत्यर्पण की भारत की अर्जी पर पिछले साल 4 दिसंबर से सुनवाई चल रही है. भारत की अर्जी पर दो बार गिरफ्तार हो चुके विजय माल्या करीब 6.30 लाख पौंड की जमानत पर बाहर हैं.

आपको बता दें, कि शराब कारोबारी विजय माल्या भारत से वांछित .हैं विजय माल्या पर विभिन्न बैंकों से 9000 करोड रुपए का कर्ज लेकर फरार होने का आरोप है. मार्च 2016 में विजय माल्या ने बैंकों से यह भारी कर्ज लेकर देश छोड़ दिया और ब्रिटेन चले गए थे.