Placeholder canvas

कुछ ऐसा रहा दूसरे दिन के खेल का हाल, भारत के साथ बेमानी भी हुई

जैसा की दोस्तों हमे पता है, कि पहले दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 246 रन बनाये. वही दूसरे दिन के खेल में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और धवन व राहुल जल्द ही आउट हो गए, लेकिन विराट व पुजारा की शानदार साझेदारी ने तीसरे विकेट लिए 92 रन जोड़ डाले.

लेकिन विराट 46 रनो के निजी स्कोर पर स्लिप पर कुक के हाथो कैच थमा बैठे, लेकिन पुजारा पारी अंत तक आउट नहीं हुये और उन्होंने 132 रनो की पारी खेलते हुए भारत की पारी को 273 रनो तक पहुंचाया. भारत को 27 रनो की बढ़त दिलाई.

हालाँकि, 27 रनो की बढ़त बहुत बड़ी नहीं है पर भारत की गेंदबाज़ी देख़ते हुए यह बढ़त भी फायदेमंद साबित हो सकती है. विराट और पुजारा के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं पाए.

धवन ने 23 रन, राहुल ने 19 रन, पुजारा ने 132 रन, विराट ने 46 रन, रहाणे ने 11, पंत ने 0, हार्दिक ने 4, अश्विन ने 1, शमी ने 0, इशांत शर्मा ने 14, बुमराह ने 6 रनो की पारी खेली.

आपकों बता दें, कि भारतीय टीम के साथ मैच के दूसरे दिन बेमानी भी हुई है. दरअसल, अजिंक्य रहाणे जिस गेंद पर आउट हुए वह देखने में नो बॉल लग रही थी, लेकिन तीसरे अंपायर ने वह गेंद नो बॉल नहीं दी.