Placeholder canvas

IND vs AUS: कोहली-रहाणे की जोड़ी ने रोमांचक बनाया मुकाबला? टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 280 रन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC 2023) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड स्थित ‘द ओवल’ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में अब तक कुल चार दिनों का खेल समाप्त हो गया है। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 164 रन लगा लिए हैं।

यहां से उसे जीत दर्ज करने के लिए अभी भी 280 रनों की दरकार है। विराट कोहली और रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं। विराट कोहली अब तक 44 रन बना चुके हैं, जबकि रहाणे 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

टीम इंडिया के लिए सेकंड इनिंग में कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए, चेतेश्वर पुजारा ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि शुभ्मन गिल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, नाथन लियोन और स्कॉटलैंड ने एक-एक विकेट चटकाया है।

ट्रॉफी जीतने के लिए भारत को मिला 444 रनों का लक्ष्य

मुकाबले की पहली पारी में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण 300 रनों के अंदर ढेर होने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 164 रन जोड़कर 3 विकेट खो दिए हैं।

उसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दोनों पारियों की बढ़त मिलाकर 444 रनों का लक्ष्य दिया था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उसने 270 रन पर 8 विकेट खोकर इनिंग डिक्लेअर (पारी घोषित) कर दी थी।

दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने किया था ऐसा प्रदर्शन

टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके थे। इनके अलावा मोहम्मद शमी और उमेश यादव को भी दो-दो विकेट मिले थे। पहली पारी में 469 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 270 रन स्कोर बोर्ड पर टांग पर पारी घोषित करने का फैसला किया।

सेकंड इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने सर्वाधिक नाबाद 66 रन बनाए थे। जबकि स्टार्क ने 57 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया‌ था।

ये भी पढ़ें :IPL 2023 Prize Money: आईपीएल विजेता पर होगी करोड़ों की बारिश, हारने वाले टीम की भी बल्ले बल्ले, जानिए क्या है प्राइज मनी

विराट कोहली और रहाणे ने जगाई है टीम इंडिया की उम्मीदें

आपको बताते चलें की पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 44 रन बनाकर और रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। ऐसे में अगर यह दोनों बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए बड़ी पारियां खेलने में कामयाब होते हैं तो टीम इंडिया आखिरी दिन मुकाबले में आराम से जीत दर्ज कर सकती।

अगर यह दोनों बल्लेबाज आउट होकर जल्दी पवेलियन लौटे तो भारतीय टीम की उम्मीदें टूटने में देर नहीं लगेगी। फिलहाल भारतीय फैंस को इन दोनों बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें :समझ से परे कप्तान-कोच का फैसला, 92 मैच में 474 विकेट झटक चुके मैच विनर को WTC फाइनल में नहीं दी जगह