अभ्यास मैच में विराट कोहली बुरी तरह फ्लाॅप, रोहित शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही, यशस्वी जायसवाल भी चमके
अभ्यास मैच में विराट कोहली बुरी तरह फ्लाॅप, रोहित शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही, यशस्वी जायसवाल भी चमके

भारतीय टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज दौरे पर है। सबसे पहले टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके पहले भारतीय टीम ने दो दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला। गुरुवार को इस मुकाबले की शुरुआत हुई।

इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बांटकर यह मैच खेला जा रहा है। इस प्रैक्टिस में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वो बुरी तरह फ्लाप रहे। वो जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हुए। बाहर जाती गेंद पर उन्होंने बल्ला लगाया और गेंद स्लिप के हाथों में चली गई।

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट नहीं बल्कि ये दो धुरंधर बनाएंगे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को चैम्पियन, हरभजन सिंह ने बताया नाम

वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने बल्ले से 76 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। इसके बाद वो रिटायर हर्ट हो गए। वहीं रोहित शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो 67 गेंद खेलने के बाद रिटायर हर्ट हुए। लेकिन विराट के साथ ही अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए।

दो दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच में अक्षर पटेल ने भी टीम इंडिया की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भी इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं अजिंक्य रहाणे आउट होने के बाद फिर से बल्लेबाजी करने उतरे, हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। इसके अलावा केएस भरत ने भी बैटिंग की, हालांकि वो भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके।

ऐसा है पूरा शेड्यूल

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच डॉमिनिका का विंडसर पार्क 12 से 16 जुलाई के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच 100वां मुकाबला होगा, जो 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में होगा। ये दोनों टेस्ट मैच 2023-2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप साइकल का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें-5 खिलाड़ी, जिन्होंने रणजी और दिलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल, अब भारतीय टेस्ट टीम में मिल सकता है डेब्यू का मौका