Placeholder canvas

Virat Kohli ने एडिलेड में रचा इतिहास, T20 वर्ल्ड कप में हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के खिलाफ आज एडिलेड में शानदार फिफ्टी लगाई है। इस दौरान वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं।

उन्होंने 64 रनों की पारी के दौरान एक कीर्तिमान स्थापित किया है। दरअसल T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली बन गए हैं।

अब तक टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं Virat Kohli

इसके साथ ही आज के मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले Virat Kohli साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर कायम हो गए हैं। उन्होंने अब तक चार मुकाबले खेल कर कुल 220 रन बना लिए हैं।

इस विश्व कप में Virat Kohli ने अब तक 17 चौके और सात छक्के भी लगाए हैं। इस विश्व कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा।

ये भी पढ़ें- IND vs SA मैच में बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड; ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने Suryakumar Yadav

तोड़ दिया जयवर्धने का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज बल्लेबाज Virat Kohli ने आज के मुकाबले में 64 रनों की पारी के दौरान विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका की महिला जयवर्धने को पीछे छोड़ा है। महेला जयवर्धने ने 31 T20 इनिंग्स में 1016 रन बनाए हैं।

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाज

भारत के लिए विराट कोहली 1033 रन बनाकर शीर्ष पर काबिज हैं। श्रीलंका के लिए महेला जयवर्धने ने 1016 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 965 रन बनाए थे। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा अब तक 921 रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में श्रीलंका की तिलकरत्ने दिलशान पांचवे नंबर पर जिन्होंने अपने देश के लिए T20 वर्ल्ड कप में कुल 897 रन बनाए थे।

1030 रन बनाने के लिए Virat Kohli ने खेली है सिर्फ 23 इनिंग्स

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli ने T20 वर्ल्ड कप में 1030 रन बनाने के लिए सिर्फ 23 इनिंग्स खेली हैं। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए सातवें ओवर में जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। विराट कोहली ने तस्कीन अहमद की पांचवीं गेंद पर 1 रन लेकर T20 वर्ल्ड कप में अपना 1017 रन बनाया।

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 185 रनों का टारगेट

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने विराट कोहली और केएल राहुल के दमदार अर्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए विराट कोहली ने 64 रन बनाए जबकि Rahul 50 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने भी 30 रनों का शानदार योगदान दिया। उन्होंने 16 गेंदों की अपनी पारी के दौरान 4 चौके भी उड़ाए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ गरजा विराट कोहली का बल्ला, भारत ने दिया 185 रनों का लक्ष्य