Placeholder canvas

Virat kohli : एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जिताना मेन टार्गेट

Virat kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले दिनों आलोचनाओं का शिकार हुए हैं। लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे विराट कोहली पर कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने उन्हें उनके फॉर्म के चलते काफी ट्रोल किया है। हालांकि इस सब के जवाब में अब तक विराट कोहली की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी थी।

हाल ही में विराट कोहली ने अपने एक बयान में कहा है कि वे मुख्य रूप से एशिया कप और वर्ल्ड कप पर फोकस करेंगे। उनका कहना है कि टीम इंडिया को एशिया कप और वर्ल्ड कप जितवाना उनका मेन टार्गेट होगा। वे इन दोनों टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिये हरसंभव कोशिश करेंगे।

Virat kohli

Virat kohli : विराट कोहली ब्रेक पर

इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद से विराट कोहली ब्रेक पर हैं। वे एशिया कप से पहले टीम में वापसी कर सकते हैं। एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होना है। इस बीच विराट कोहली का ये बयान चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। ट्विटर पर आये विराट कोहली के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर लोग लगातार लाइक्स व कमेंट्स कर रहे हैं। विराट कोहली ने साफ तौर पर कहा है कि वे टीम इंडिया को एशिया कप और वर्ल्ड कप जिताने के लिये कुछ भी कर सकते हैं। एशिया कप के बाद टीम इंडिया अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी।

गौरतलब है कि पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने में नाकामयाब रही थी। इस बार टीम टी20 विशेव कप जीतने के लि. सारी ताकत झोंक देगी। वहीं, लगातार खराब प्रदर्शन करते आ रहे विराट कोहली के फॉर्म में बदलाव की उम्मीद सभी को है। फैंस और कई दिग्गजों का मानना है कि विराट की फॉर्म वापसी का नजारा एशिया कप और वर्ल्ड कप में ही देखने को मिलेगा।