Placeholder canvas

‘हम पहले ही मान चुके थे…’, KKR से मिली हार के बाद फूटा विराट कोहली का गुस्सा, बताया कहां हुई RCB से चूक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है। केकेआर की टीम अब तक कुल 8 मुकाबले खेल चुकी है और अब उसके कुल छह अंक हो गए हैं।

उधर, 8 मैचों में चार मुकाबले ही अपने नाम कर पाए हैं ऐसे में उसके कुल 8 अंक हैं। मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाने वाले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टीम की हार के बाद एक बड़ा बयान दिया है।

‘हम पहले ही मान चुके थे…’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 21 रनों की शिकस्त खाने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’ईमानदारी से कहूं तो हमने उन्हें खेल सौंप दिया। हम हारने के लायक थे। हमने उन्हें जीत सौंपी। हम निश्चित रूप से मानक के अनुरूप नहीं थे। अगर आप खेल पर नजर डालें तो हमने अपने मौकों का फायदा नहीं उठाया। हमने कुछ मौके गंवाए जिससे हमें 25-30 रन गंवाने पड़े। हमने खुद को काफी अच्छे से सेट किया है।

हमने फील्डर को ऐसी गेंदें मारीं जो विकेट नहीं ले रही थीं। यह स्कोरबोर्ड पर क्या है और उन्हें कैसे प्राप्त किया जाए। पीछा करते समय भी, विकेट गंवाने के बावजूद हम खेल में बने रहने से एक साझेदारी दूर थे।’

अगर एक अच्छी पार्टनरशिप बन जाती तो जीत सकते थे मुकाबला

कोहली ने अपनी बातचीत में आगे कहा,‘हमें घर लाने के लिए एक साझेदारी की जरूरत थी। हमें स्विच ऑन करने की जरूरत है न कि सॉफ्ट प्ले देने की।

हमने एक जीता है और एक सड़क पर हारा है। यह कुछ ऐसा नहीं है जो हमें परेशान कर रहा है। हमें टूर्नामेंट के बाद के चरणों के लिए अच्छी स्थिति में रहने के लिए कुछ मैच जीतने की जरूरत है।’

कप्तान कोहली ने बनाए 54 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 37 गेंदों पर छह चौके लगाकर 54 रन की पारी खेली।

उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने अपने पहले ही ओवर में आउट करके पवेलियन भेज दिया। कोहली के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे प्लेसिस केवल 17 रन बना पाए। शाहबाज अहमद 2 रन बनाकर आउट हो गए जबकि मैक्सवेल 5 रन बनाकर चलते बने।

ये भी पढ़ें :“हमें ऐसा करने की जरूरत थी..” लगातार दूसरी हार पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

आरसीबी के ऑरेंज कैप धारी डुप्लेसिस आज के मुकाबले में सस्ते में निपट गए हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़े लक्ष्य के दबाव में आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस ने टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए केवल 17 रनों का योगदान दिया है। उन्होंने अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान 7 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के भी जड़े।

इस अफ्रीकी खिलाड़ी को सुयश शर्मा ने रिंकू सिंह के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। आपको बताते चलें कि फॉर्म डुप्लेसिस रन बनाने के मामले में अभी भी टॉप पर हैं और वे मौजूदा सीजन में अब तक आठ मुकाबलों की आठ पारियों में 422 रन बना चुके हैं। इस दौरान 60 से अधिक के औसत से बल्लेबाजी करने में सफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें :MI vs RCB : कप्तान हरमनप्रीत के इस मास्टरस्ट्रोक ने रखी मुंबई इंडियंस के जीत की नींव, 9 विकेट से आरसीबी को दी मात